राशिद खान ने इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान के इस स्टार लेग स्पिनर ने टी20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो की बादशाहत खत्म कर दी है। राशिद खान मंगलवार को SA20 के क्वालिफायर 1 में दुनिथ वेल्लालगे को क्लीन बोल्ड करते ही टी20 क्रिकेट में सबसे ज्याद विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए।
राशिद ने वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम टी20 में 631 विकेट थे। ब्रावो ने पिछले साल इंटनरेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में उतरने से पहले राशिद उन्हें पीछे छोड़ने से 10 विकेट दूर थे। राशिद ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने के लिए 10 मैच लिया।
ब्रावा का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद क्या बोले राशिद?
राशिद ने जीत के बाद होस्ट ब्रॉडकास्टर से कहा, 'यह एक बड़ी उपलब्धि है। मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था। अगर आप पूछेंगे कि 10 साल पहले मैंने इस जादुई आंकड़े को छूने के बारे में सोचा था तो मेरा जवाब ना होगा। अफगानिस्तान से होना और इस स्तर पर पहुंचना गर्व की बात है। ब्रावो बेस्ट टी20 गेंदबाजों में से एक हैं। यह एक बड़ा सम्मान है और मैं आगे भी इसी तरह जारी रखना चाहता हूं।'
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- राशिद खान - 633 विकेट (461 मैच)
- ड्वेन ब्रावो - 631 विकेट (582 मैच)
- सुनील नारायण - 574 विकेट (536 मैच)
- इमरान ताहिर - 531 विकेट (478 मैच)
- शाकिब अल हसन - 492 विकेट (444 मैच)
यह भी पढ़ें: हरियाणा-मुंबई रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल का वेन्यू बदला, यहां होगा मैच
टीम को फाइनल में पहुंचाया
राशिद खान को मंगलवार को दोहरी खुशी मिली। पहले उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया इसके बाद उनकी टीम MI केपटाउन SA20 के फाइनल में भी पहुंचने में सफल रही। क्वालिफायर 1 में राशिद की कप्तानी वाली MI केपटाउन का सामना पार्ल रॉयल्स से हुआ। केपटाउन ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में पार्ल रॉयल्स 160 रन की बना सकी। राशिद ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके।