logo

ट्रेंडिंग:

तकनीक और स्टांस बदला, केएल राहुल ने यूं की इंग्लैंड दौरे की तैयारी

केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 2 शतक लगाए हैं। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि तकनीक में बदलाव से राहुल को इंग्लैंड में सफलता मिल रही है।

KL Rahul Batting

केएल राहुल। (Photo Credit: BCCI/X)

भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले का जौहर दिखाया है। प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण हमेशा आलोचना झेलने वाले राहुल ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 3 मुकाबलों में 2 शतक जमा दिए हैं। उनके करियर में यह पहला अवसर है जब उन्होंने किसी एक टेस्ट सीरीज में दो सेंचुरी जड़े हैं।

 

राहुल ने लीड्स टेस्ट में भारत की दूसरी में 137 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने लीर्ड्स टेस्ट में भारत की पहली पारी में 100 रन जड़े। राहुल ने अब तक 6 पारियों में 5 बार 35 का आंकड़ा पार किया है। राहुल को इंग्लैंड में मिल रही सफलता का प्रमुख कारण उनकी तकनीक में आया बदलाव है। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बताया कि राहुल ने 'फ्रंटफुट' तकनीक चेंज किया है, जिससे वह इंग्लिश कंडीशन में इतने कंसिस्टेंट हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में भारत-पाकिस्तान की टक्कर, युवराज-अफरीदी को यहां देखें लाइव

राहुल ने स्टांस भी बदला

केएल राहुल मौजूदा सीरीज में 62.50 की औसत से 375 रन बना चुके हैं। वह भारतीय कप्तान शुभमन गिल (607), ऋषभ पंत (425) और जेमी स्मिथ (415) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, 'मुझे लग रहा है कि उसने फ्रंटफुट की तकनीक में थोड़ा बदलाव किया है। इसके अलावा डिफेंस के समय स्टांस भी बदला है।'

 

अपने कोचिंग कार्यकाल में राहुल को करीब से देखने वाले रवि शास्त्री ने कहा कि नई तकनीक से उनके बोल्ड या LBW आउट होने की संभावना भी कम हुई है। शास्त्री ने यह भी बताया कि इंग्लैंड के हालात में स्विंग लेती गेंदों का सामना करने के लिए भी राहुल के पास तकनीक है। उन्होंने कहा, 'राहुल तकनीक का धनी है। अभी तक गेंद में इतना मूवमेंट दिखा नहीं है लेकिन अगर गेंद मूव भी करती है तो उसके पास इसका सामना करने की तकनीक है।'

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप होगा रद्द? मोहसिन नकवी की मनमानी पर ऐक्शन लेगा BCCI

राहुल को लेकर लोगों का गुस्सा जायज?

केएल राहुल हमेशा से बेहद टैलेंटेड बल्लेबाज माने जाते रहे हैं लेकिन लंबे समय से टेस्ट टीम का हिस्सा होने के बावजूद उनका औसत 35 के आस-पास है। इसके लिए उनकी काफी ट्रोलिंग भी होती रही है। रवि शास्त्री ने कहा, 'दुनिया में ऐसा कोई नहीं होगा जिसने यह कहा हो कि राहुल के पास टैलेंट नहीं है। लोगों को गुस्सा इस बात से आता था कि इतना टैलेंटेड होते हुए भी वह प्रदर्शन नहीं दे पा रहा लेकिन इस सीरीज में उसे शानदार लय में देखा है।'

 

शास्त्री ने उम्मीद जताई कि उनकी बल्लेबाजी औसत अगले कुछ साल में 50 के करीब रहने वाला है। उन्होंने कहा, 'वह अपने बेस्ट फॉर्म में है। अगले 3-4 साल अगर इसी तरह खेलता रहा तो कई शतक बनाएगा क्योंकि वह भारत में भी काफी क्रिकेट खेल रहा है। उसका औसत 50 के आस-पास रहना चाहिए।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap