रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार (24 अगस्त) को IPL से संन्यास ले लिया। 38 साल के अश्विन ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने 16 साल लंबे IPL करियर पर विराम लगाया। दिग्गज ऑफ स्पिनर ने अपनी पोस्ट में कहा कि कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक IPL क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो गया। मगर अलग-अलग लीगों में गेम को एक्सप्लोर करने का मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।
अश्विन ने रिटायरमेंट पोस्ट में क्या हिंट दिया?
अश्विन ने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेते वक्त कहा था कि वह IPL और तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में खेलते रहेंगे। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वह एक IPL सीजन का ही हिस्सा बन पाए। अश्विन ने अपनी IPL रिटायरमेंट पोस्ट में इशारा किया है कि वह विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में खेलने का मौका तलाशेंगे।
 
यह भी पढ़ें: 3 मौके जब अश्विन ने CSK और RCB को रुला दिया, अकले पलट दी थी बाजी
 
BCCI का क्या नियम है?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता। इसके अलावा घरेलू क्रिकेटरों को भी देश से बाहर जाकर फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की इजाजत नहीं है। अगर उन्होंने भारतीय क्रिकेट यानी इंटरनेशनल, घरेलू क्रिकेट और IPL से रिटायरमेट ले ली है, तभी वे विदेशी लीग का हिस्सा बन सकते हैं।
अश्विन खेल सकते हैं कि नहीं?
इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से रिटायर होने के बाद रविचंद्रन अश्विन का विदेशी लीग में खेलने का रास्ता साफ हो गया है। बस एक पेंच है। उन्हें TNPL से भी अलग होना पड़ेगा। दिनेश कार्तिक ने भी इसी तरह साउथ अफ्रीका की SA20 टी20 लीग में एंट्री ली थी। अश्विन के पास बिग बैश लीग (BBL), SA20, इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20), द हंड्रेड और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में शामिल होने का मौका है।
 
यह भी पढ़ें: मजबूत हो रही टीम इंडिया की 'बेंच', संजू, ऋतुराज और सरफराज ने जड़े शतक
टीम इंडिया के ये खिलाड़ी विदेशी लीग में खेल चुके हैं:
- मुनाफ पटेल (लंका प्रीमियर लीग)
- युवराज सिंह (जी टी20 कनाडा)
- रॉबिन उथप्पा (इंटरनेशनल लीग टी20)
- यूसुफ पठान (इंटरनेशनल लीग टी20)
- अंबाती रायुडू (कैरेबियन प्रीमियर लीग)
- शिखर धवन (नेपाल प्रीमियर लीग)
- दिनेश कार्तिक (SA20)