दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास ले लिया है। अश्विन ने पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। अब उन्होंने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है। अश्विन ने बुधवार (27 अगस्त) को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। वह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेले थे। पिछले कुछ समय से उनके और CSK के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा था।
विदेशी लीग में खेलेंगे अश्विन
अश्विन अब पूरी तरह से भारतीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में वह दिनेश कार्तिक की तरह विदेशी लीग में खेल सकते हैं। अश्विन ने अपनी पोस्ट में इसका जिक्र भी किया। उन्होंने ने लिखा, 'खास दिन की खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है। मगर अलग-अलग लीगों में खेल को एक्सप्लोर करने का मेरा समय आज से शुरू हो रहा है। इतने सालों की बेहतरीन यादों और रिलेशनशिप के लिए सभी फ्रेंचाइजियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। साथ ही IPL और BCCI को भी दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने अब तक मुझे बहुत कुछ दिया है। अब गेम को एंजॉय करने के लिए उत्सुक हूं।'
यह भी पढ़ें: मजबूत हो रही टीम इंडिया की 'बेंच', संजू, ऋतुराज और सरफराज ने जड़े शतक
CSK से तकरार के बाद लिया संन्यास?
अश्विन ने हाल ही दावा किया था कि डेवाल्ड ब्रेविस को रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में अपनी टीम में शामिल करने के लिए CSK ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार थी। अश्विन के बयान के बाद बवाल मच गया था, क्योंकि यह नियमों के खिलाफ था। बाद में CSK को सफाई देनी पड़ी। फ्रेंचाइजी ने कहा कि ब्रेविस की साइनिंग में कोई नियम नहीं तोड़ा गया था।
इससे पहले भी अश्विन और CSK के बीच अनबन की खबरें आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्विन ने CSK से कहा था कि मुझे रिलीज कर दो। अश्विन पिछले सीजन CSK की टीम में 9.75 करोड़ रुपए में शामिल हुए थे। उन्होंने 14 में से 9 मैच खेले थे और 7 विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें: फाइनल में युवराज से पहले धोनी को क्यों भेजा था? सचिन ने बता दी वजह
अश्विन का आईपीएल करियर
अश्विन ने 2009 में CSK के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। वह 2015 तक इसी टीम में रहे। इसके बाद वह राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने। पिछले सीजन उनकी फिर से CSK में वापसी हुई थी। अश्विन ने 16 साल लंबे अपने आईपीएल करियर में कुल 221 मैच खेले और 187 विकेट अपने नाम किए। अश्विन इस लीग में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2010 और 2011 में CSK के साथ खिताब भी जीता।