logo

ट्रेंडिंग:

रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड में कमाल, बन गए भारत के सबसे महान ऑलराउंडर!

मैनचेस्टर टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर रवींद्र जडेजा टीम इंडिया को बचाने में जुटे हैं। इस बीच उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

Ravindra Jadeja Fifty

मैनचेस्टर में रविवार को फिफ्टी जड़ने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते रवींद्र जडेजा। (Photo Credit: BCCI/X)

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड की सरजमीं पर बड़ा कीर्तिमान बना दिया है। जडेजा ने इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन (27 जुलाई) हजार रन के आंकड़े को पार किया। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह सातवें भारतीय खिलाड़ी बने। उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल ने यह कारनामा किया था। ध्यान देने वाली बात है कि जडेजा लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और उनकी यह उपलब्धि बेहद खास है।

ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने जडेजा

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड में नंबर 6 से 11 के बीच बैटिंग करते हुए 1000 टेस्ट रन के आंकड़े को भी पार कर लिया है। जडेजा नंबर 6 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए इंग्लैंड में हजार टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो सिर्फ गैरी सोबर्स ही यह कारनामा कर सके थे। वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड में नंबर 6 से 11 के बीच बल्लेबाजी करते हुए 1097 रन बनाए। जडेजा उनके इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में शतक ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जडेजा ने पूरा किया स्पेशल डबल

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने के अलावा 34 विकेट भी झटके हैं। घर से बाहर किसी एक देश में हजार टेस्ट रन और 30 विकेट का स्पेशल डबल पूरा करने वाले जडेजा पहले एशियाई ऑलराउंडर हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स और इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स जैसे दिग्गजों के क्लब में एंट्री ली है। गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड में कुल 1820 टेस्ट रन बनाए और 62 विकेट झटके। वहीं इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स ने ऑस्ट्रेलिया में 1032 रन बनाए और 42 विकेट चटकाए थे।

विदेशी धरती पर 1000 रन और 30 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

  • गैरी सोबर्स - 1820 रन और 62 विकेट (इंग्लैंड में)
  • विल्फ्रेड रोड्स - 1032 रन, 42 विकेट (ऑस्ट्रेलिया में)
  • रवींद्र जडेजा - 1000* रन और 34 विकेट (इंग्लैंड में)

यह भी पढ़ें: 700 रन... शुभमन गिल ने ब्रैडमैन-गावस्कर के क्लब में बनाई जगह

जडेजा ने सुंदर के साथ मिलकर भारत को दिलाई बढ़त

मैनचेस्टर टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम ने अब बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड से 311 रन से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने 0 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने 188 रन की साझेदारी की। राहुल 90 रन पर बेन स्टोक्स का शिकार बने। वहीं शुभमन गिल (103) ने शतकीय पारी खेली। उनका विकेट 222 रन पर गिरा।

 

इसके बाद रवींद्र जडेजा ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर भारतीय टीम को संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है। जडेजा 53 तो सुंदर 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। टी-ब्रेक तक भारत का स्कोर 322/4 है। टीम इंडिया के पास 11 रन की बढ़त है। उसे मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने के लिए अब आखिरी सेशन खेलकर निकालना है। भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहेगी कि जडेजा और सुंदर अंत तक डटे रहें।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap