रवींद्र जडेजा लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड और जीत के बीच मजबूती से खड़े हुए हैं। उन्होंने अर्धशतक ठोक भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा है। 193 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पांचवें दिन (14 जुलाई) टी-ब्रेक तक भारतीय टीम का स्कोर 163/9 है। उसे जीत के लिए 30 रन की दरकार है। जडेजा नाबाद 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ क्रीज पर मोहम्मद सिराज मौजूद हैं।
सीनियर ऑलराउंडर जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की पहली पारी में 72 रन की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े थे। अब उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी में फिफ्टी जड़ दिया है। जडेजा ने इंग्लैंड में लगातार चार फिफ्टी प्लस स्कोर करने के मामले में सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में बीच मैदान बवाल, जडेजा ने अंग्रेज गेंदबाज को सिखाया सबक
इंग्लैंड में लगातार सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले भारतीय
- ऋषभ पंत - 5 (2021-25)
- सौरव गांगुली - 4 (2002)
- रवींद्र जडेजा - 4* (2025)
टीम इंडिया को जीत दिलाएंगे जडेजा?
रवींद्र जडेजा 75/5 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। जल्दी ही उनके सामने केएल राहुल (39) और वॉशिंगटन सुंदर (0) आउट हो गए। यहां से जडेजा ने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर भारत को 100 के पार पहुंचाया। नीतीश (13) के आउट होने के बाद जडेजा ने जसप्रीत बुमराह (5) के साथ 35 रन की पार्टनरशिप की। अब उन्होंने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर 16 रन जोड़ लिए हैं। अगर जडेजा टीम इंडिया को जीत दिलाते हैं तो यह लॉर्ड्स में भारत की सबसे बड़ी रन चेज होगी।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज पर चला ICC का डंडा, बेन डकेट को टक्कर मारने की मिली सजा