भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुकाबले के तीसरे और चौथे दिन के आखिरी क्षणों में भयंकर ड्रामा हुआ। तीसरे दिन के अंत में जब इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली ने जानबूझकर समय खराब करने की कोशिश की तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने उनकी क्लास लगाई थी।
वहीं चौथे दिन मोहम्मद सिराज और बेन डकेट की भिड़ंत हुई थी। कल (13 जुलाई) आखिरी सेशन में भारत की बल्लेबाजी के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने लगातार कॉमेंट किए थे। इंग्लिश तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स और आकाश दीप के बीच कहासुनी भी हुई। आज (14 जुलाई) ब्राइडन कार्स और रवींद्र जडेजा भिड़ गए। दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज पर चला ICC का डंडा, बेन डकेट को टक्कर मारने की मिली सजा
आपस में टकराए जडेजा-कार्स
जडेजा और कार्स के बीच लड़ाई भारत की दूसरी पारी के 35वें के दौरान हुई। कार्स यह ओवर डाल रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा रन भागते समय गेंद की ओर देख रहे थे, तभी उनकी कार्स से टक्कर हो गई। टकराव के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हो गई। कार्स का मानना था कि जडेजा उनसे टकराए।
यह भी पढ़ें: साइना नेहवाल और पी कश्यप की राहें हुईं जुदा, 7 साल बाद टूटी शादी
जडेजा यह कहते दिखे कि उनका ध्यान गेंद की ओर था और कार्स उनके रास्ते में आए थे। देखते ही देखते लॉर्ड्स में माहौल गरमा गया। कार्स अपनी बात से पीछे नहीं हट रहे थे लेकिन जडेजा ने उन्हें अच्छी तरह सबक सिखाया। बेन स्टोक्स ने बीच में आकर मामला शांत कराया, तब जाकर दोबारा खेल शुरू हो सका।