टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। कयास लगाए जा रहे थे कि भारत की खिताबी जीत के बाद रवींद्र जडेजा वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल के दौरान रवींद्र जडेजा ने जब अपना 10 ओवर का स्पेल पूरा किया तो विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया। इस पल ने फैंस के बीच चर्चा छेड़ दी कि जडेजा मैच के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। अब जडेजा ने संन्यास पर चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: PCB ने शुरू किया नया बखेड़ा, ICC से करेगा इस बात की शिकायत
'बेवजह अफवाह ना फैलाएं'
रवींद्र जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'बेवजह अफवाह ना फैलाएं। धन्यवाद।' जडेजा ने भले ही संन्यास का जिक्र नहीं किया लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में अफवाहों पर विराम लगा दिया है। बता दें कि 36 साल के जडेजा पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। उनके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टी20I से संन्यास का ऐलान किया था।

जडेजा ने चौके से जिताया मैच
खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया 252 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी। रवींद्र जडेजा उस समय क्रीज पर उतरे जब टीम को 15 गेंद में 11 रन चाहिए थे। जडेजा ने केएल राहुल के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने ही चौके के साथ मैच फिनिश किया। वह 6 गेंद में 9 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी में 10 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिए। जडेजा ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर क्यों मिलता है सफेद ब्लेजर? जानें पूरी कहानी