logo

ट्रेंडिंग:

जीत की खुमारी में RCB ने अपने फैंस की जान के साथ खिलवाड़ किया?

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई। ये सभी लोग आरसीबी की आईपीएल 2025 की खिताबी जीत का जश्न देखने के लिए स्टेडियम आए थे।

Chinnaswamy Stadium Stampede

फैंस को कंट्रोल करने के लिए लाठी भांजती पुलिस। (Photo Credit: PTI)

'मुझे नहीं पता कि मेरी गलती क्या है? हमारे पास टिकट थे।' ये शब्द हैं उस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सपोर्टर के, जो अपनी फेवेरट टीम की पहली आईपीएल खिताबी जीत का जश्न देखने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आया था। मगर लाखों की भीड़ के कारण वह आरसीबी फैन स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर पाया था और अपने जैसे 11 फैंस की मौत के बाद का पसरा मातम देखकर स्तब्ध था।

 

आरसीबी ने पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने पर चिन्नास्वामी स्टेडियम में ग्रैंड सेलिब्रेशन किया। इस कार्यक्रम के लिए आरसीबी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इनवाइट किया था। फ्रेंचाइजी की अपील पर लाखों की संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंच गए। भारी भीड़ के कारण जिनके पास टिकट था उनका भी अंदर जाना मुमकिन नहीं था। इसी बीच भगदड़ मची और 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके अलावा 33 फैंस घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

 

यह भी पढ़ें: RCB की जीत के जश्न में भगदड़, 11 लोग मरे, BCCI ने क्या कहा?

हडबड़ी में बेचे गए थे टिकट

आनन-फानन में आयोजित इस कार्यक्रम के टिकट हड़बड़ी में बेचे गए थे। मेट गेट नंबर 12 और 13 के अलावा क्लब हाउस एंट्री गेट नंबर 10 पर भी भारी भीड़ जमा हो गई जिन पर नियंत्रण के लिये पर्याप्त सुरक्षाबल नहीं था। दोपहर साढे 3 बजे तक फैंस की संख्या कई गुना बढ गई जिससे पुलिस और स्टेडियम के सुरक्षा अधिकारियों को सारे दरवाजे बंद करने पड़े ताकि वे लोग भीतर नहीं आ सकें जिनके पास टिकट नहीं था।

 

अपने दोस्तों के साथ आए पोस्ट ग्रेजुएट छात्र प्रशांत शेट्टी ने कहा, 'हम अपने स्टार्स को देखने आए थे। मैंने विक्ट्री सेरेमनी के टिकट लिए थे लेकिन भीतर नहीं जा सका। पुलिस ने अचानक सारे रास्ते और दरवाजे बंद कर दिए और मेन गेट के पास लाठीचार्ज शुरू कर दिया।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि हमारी क्या गलती थी। हमें सेरेमनी के लिए इनवाइट किया गया था, हमने टिकट खरीदे थे लेकिन मार और गालियां खाई। हमारे जैसे फैंस के लिए भयावह दिन रहा।'

 

यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 11 लोग मरे, RCB ने जश्न पर क्या कहा?

घंटो तक रहा अफरा-तफरी का माहौल

तकरीबन साढे 4 बजे कब्बन पार्क मेट्रो स्टेशन से और भीड़ आ गई जिससे पुलिस को हल्का बलप्रयोग करना पड़ा। गेट नंबर 10 पर बच्चे और महिला भगदड़ का शिकार हुए और पुलिस ने इस घटना को कवर कर रहे पत्रकारों पर पर भी लाठियां चलाई। महिलाएं बेहोश होकर गिर रही थीं और फैंस एक-दूसरे को कुचलकर भाग रहे थे। स्टेडियम के अंदर कार्यक्रम एक घंटे तक चला और आरसीबी टीम साढ़े 6 बजे वापिस लौट गई लेकिन फैंस स्टेडियम के पास ही रहे, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया और अफरा-तफरी का माहौल रहा।

 

(PTI इनपुट के साथ)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap