IPL 2025 में अब तक टेबल टॉपर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आज गुजरात टाइटंस से भिड़ी है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेले गए इस मैच में मेहमान टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और बैटिंग का मौका RCB को दिया। फास्ट और स्पिन बॉलिंग के शानदार कॉम्बिनेशन के दम पर गुजरात टाइटंस ने अब तक दमदार खेल दिखा रही RCB को सिर्फ 169 रन के स्कोर पर रोक दिया। अब गुजरात टाइटंस को यह मैच जीतने के लिए 170 रन चाहिए।
RCB की ओर से बैटिंग की शुरुआत करने विराट कोहली और फिल सॉल्ट आए थे। विराट कोहली ने एक शानदार चौका लगाकर अपना इंटेंट दिखाया ही था कि नए नवेले अरशद खान ने उन्हें दूसरे ओवर में फंसा लिया। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अरशद खान की गेंद पर विराट कोहली प्रसिद्ध कृष्णा को कैच थमा बैठे। वह सिर्फ 7 रन बना पाए। तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने देवदत्त पड्डिकल को आउट करके RCB फैन्स को एकदम शांत सा कर दिया। जैसे-तैसे पांचवें ओवर में RCB 35 रन के स्कोर तक पहुंची ही थी कि सिराज ने फिल सॉल्ट को बोल्ड मारकर RCB की कमर तोड़ दी। सातवें ओवर में कप्तान रजत पाटीदार को अनुभव इशांत शर्मा ने आउट किया तब तक RCB का स्कोर सिर्फ 42 रन ही पहुंचा था।
यह भी पढ़ें- दिग्वेश राठी को भारी पड़ा नोटबुक सेलिब्रेशन, BCCI ने काट ली मैच फीस
यहां से जितेश शर्मा ने पारी को थोड़ा संभाला और 21 गेंद पर 33 रन बनाए। जब वह 13वें ओवर में आउट हुए तब RCB का स्कोर 94 रन तक पहुंच चुका था। यहां से लिअम लिविंगस्टन ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी ले ली और 40 गेंदों पर एक चौके और 5 छक्के की मदद से RCB की खत्म होती उम्मीदों को हवा दे दी। वह 19वें ओवर में आउट जरूर हो गए लेकिन RCB में जान आ चुकी थी। उन्हें भी मोहम्मद सिराज ने ही आउट किया। आखिर में टिम डेविड ने धुआंधार बैटिंग की और रुख RCB के पक्ष में मोड़ने की कोशिश की। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले टिम डेविड 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 32 रन बना चुके थे।
सिराज ने RCB से हिसाब बराबर किया?
7 साल तक RCB के खेलने वाले मोहम्मद सिराज को इस सीजन के लिए RCB ने रिटेन नहीं किया था। मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने सिराज को 12.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। आज के मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पेल मेंसिर्फ 19 रन 3 विकेट निकाले। मोहम्मद सिराज ने ओपनर फिल सॉल्ट और देवदत्त पडिकल को बोल्ड कर दिया। आखिर में धुआंधार पारी खेल रहे लिअम लिविंगस्टन को आउट करने लिए कप्तान शुभमन गिल ने सिराज को याद किया तो सिराज ने निराश नहीं किया और खतरनाक दिख रहे लिविंगस्ट को 54 रन के स्कोर पर जोस बटलर के हाथों कैच करवा दिया।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 में चाइनामैन गेंदबाजों का चला जादू, कभी नहीं रहे खाली हाथ
गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद सिराज ने 3 तो साई किशोर ने 2 विकेट लिए। राशिद खान काफी महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 54 रन लुटाने के बावजूद उनको विकेट नहीं मिला। वहीं, इशांत शर्मा ने 2 ओवर डाले और 27 देकर 1 विकेट लिया। प्रसिद्ध कृष्णा और अरशद खान को भी एक-एक विकेट मिले।