logo

ट्रेंडिंग:

RCB vs PBKS: भुवनेश्वर-हेजलवुड के कहर से बच पाएगी पंजाब किंग्स?

आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टक्कर होगी। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

RCB IPL 2025

विकेट मिलने के बाद जश्न मनाते आरसीबी के खिलाड़ी। (Photo Credit: IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की भिड़ंत होगी। फॉर्म में चल रही दोनों टीमों के बीच एक जोरदार मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। आरसीबी ने 6 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है। PBKS का प्रदर्शन भी ऐसा ही रहा है। वे बस नेट रन रेट के मामले में आरसीबी से पीछे हैं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में PBKS जीत दर्ज कर आरसीबी से आगे निकलना चाहेगी।

 

भुवनेश्वर-हेजलवुड से PBKS को खतरा


श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स बैखौफ होकर खेल रही है। श्रेयस भी जबरदस्त लय में हैं। उन्होंने 6 मैचों में 62.50 की औसत और 204.91 के स्ट्राइक रेट से 250 रन बना चुके हैं। श्रेयस ने इस सीजन के अपने पहले ही मैच में नाबाद 97 रन की पारी खेली थी। हालांकि वह पिछले मैच में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2 गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल सके थे। आरसीबी के खिलाफ भी उनका चलना मुश्किल लग रहा है। श्रेयस का भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड के सामने बेहद खराब रिकॉर्ड है।

 

भुवनेश्वर ने आईपीएल में उन्हें 10 पारियों में 3 बार आउट किया है। भुवनेश्वर कुमार के सामने श्रेयस का स्ट्राइक रेट सिर्फ 89.79 का है। जोश हेजलवुड ने आईपीएल में श्रेयस को 12 गेंद डाली है, जिसमें उन्हें 2 बार पवेलियन भेजा है। इस दौरान श्रेयस महज 3 रन ही बना पाए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने PBKS के ओपनर प्रभसिमरन सिंह पर भी अपना दबदबा बनाया हुआ है। उन्होंने प्रभसिमरन को 6 टी20 पारियों में 3 बार आउट किया है। हालांकि प्रभसिमरन ने भुवनेश्वर के खिलाफ 159 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। स्विंग के सुल्तान भुवी ने ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल में 10 पारियों में 2 बार पवेलियन की राह दिखाई है।

 

यह भी पढ़ें: CSK की टीम में बड़ा फेरबदल, डेवाल्ड ब्रेविस की अचानक हुई एंट्री

अर्शदीप-यानसन बिगाड़ सकते हैं RCB का खेल

 

पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मार्को यानसन पावरप्ले में आरसीबी की गाड़ी पटरी से उतार सकते हैं। इन दोनों पेसर्स का आरसीबी की सलामी जोड़ी के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है। यानसन ने 3 टी20 पारियों में विराट कोहली को 2 बार चलता किया है। हालांकि यानसन के खिलाफ कोहली का स्ट्राइक रेट 168 का है। अर्शदीप भी आईपीएल में कोहली को एक बार आउट कर चुके हैं लेकिन वह भी कोहली को खामोश रखने में नाकाम रहे हैं। अर्शदीप ने कोहली के जोड़ीदार फिल सॉल्ट को टी20 इंटरनेशनल में 4 मैचों में 2 बार आउट किया है। टी20I में उनके खिलाफ सॉल्ट का स्ट्राइक रेट सिर्फ 81.25 का है।

 

यह भी पढ़ें: घर में फिर हारेगी RCB या PBKS के खिलाफ खोलेगी जीत का खाता?

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap