इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 42 रन से हरा दिया। शुक्रवार (23 मई) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी SRH ने 2 विकेट के नुकसान पर 231 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में RCB 19.5 ओवर में 189 रन पर ढेर हो गई। इस बड़ी हार के बाद टॉप-2 में फिनिश करने की RCB की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।
गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) अब उससे आगे फिनिश सकती है। अगर ये दोनों टीमें अपने बचे हुए मैच हार जाती हैं, तभी RCB को टॉप-2 में रहने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड-जिम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा 4 दिन का टेस्ट, क्या हैं नियम?
आतिशी शुरुआत के बाद बिखरी RCB की पारी
बड़े टारगेट का पीछा करते हुए विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने RCB को विस्फोटक शुरुआत दी। कोहली-सॉल्ट ने 7 ओवर में 80 रन की साझेदारी की। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे हर्ष दुबे ने कोहली को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। कोहली ने 25 गेंद में 43 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला। नंबर 3 पर उतरे मयंक अग्रवाल 10 गेंद में 11 रन ही बना सके। उनके जाने के बाद अगले ओवर में सॉल्ट भी आउट हो गए। सॉल्ट ने 32 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली।
वह जब आउट हुए, उस समय RCB का स्कोर 11.2 ओवर में 129 रन था। मुकाबला यहां तक बराबरी पर खड़ा था लेकिन इसके बाद RCB की पारी बिखर गई। आज टीम की कमान संभाल रहे जितेश शर्मा 15 गेंद में 24 रन बनाकर चलते बने। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे रजत पाटीदार ने 18 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड गोल्डन डक पर आउट हुए और इसी के साथ RCB की हार तय हो गई। SRH की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके। ईशान मलिंग को 2 सफलता मिली। हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, हर्ष दुबे और नीतीश कुमार रेड्डी ने एक-एक विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: मिचेल मार्श ने ठोका शतक, IPL में बना ये अनोखा रिकॉर्ड
ईशान किशन ने SRH को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने नाबाद 94 रन की पारी खेलकर SRH को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। किशन ने 48 गेंद की अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े। अभिषेक शर्मा ने 17 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 34 रन का योगदान दिया। हेनरिक क्लासेन (24) और अनिकेत वर्मा (26) ने भी छोटी लेकिन तेज पारियां खेली। कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 13 रन बनाए।