इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक यूट्यूब विज्ञापन को लेकर कैब सर्विस कंपनी Uber के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। यह विवाद Sunrisers Hyderabad (SRH) के खिलाड़ी ट्रैविस हेड के एक विज्ञापन से जुड़ा है, जिसमें RCB ने अपनी छवि को खराब करने को लेकर आपत्ति जताई गई है।
विज्ञापन में क्या दिखाया गया है?
Uber Moto के प्रचार के लिए बनाए गए इस वीडियो का टाइटल है ‘Baddies in Bengaluru ft. Travis Head’। इस वीडियो में ट्रैविस हेड को ‘Hyderabaddie’ के तौर पर पेश किया गया है। उन्होंने सफेद शर्ट पहनी है, भारी सोने की चेन डाली है और वह एक ‘गैंग’ के साथ दिखाई देते हैं।
इस वीडियो विज्ञापन के एक सीन में Travis बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच से पहले स्टेडियम में चुपके से घुसते हैं और ‘Bengaluru vs Hyderabad’ लिखे हुए बोर्ड पर स्प्रे पेंट से ‘Royally Challenged Bengaluru vs Hyderabad’ कर देते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या है बैकफुट नो-बॉल? आसान भाषा में समझें नियम
RCB ने जताई ये आपत्ति
RCB का कहना है कि विज्ञापन में उनकी टीम के नाम का मजाक उड़ाया गया है। उन्होंने ‘Royally Challenged’ शब्द पर कड़ी आपत्ति जताई है, जो उनकी टीम ‘Royal Challengers’ के नाम से मिलता-जुलता है। इस मामले पर RCB के वकील का कहना है कि Uber ने एक ट्रैविस हेड और टीम के नाम का इस्तेमाल करके उनके नाम और गौरव को ठेस पहुंचाई है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि SRH के स्पॉंसर Uber को किसी दूसरी टीम के ट्रेडमार्क या उससे मिलते-जुलते नाम का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है। RCB ने अदालत से मांग की है कि Uber पर अस्थायी प्रतिबंध (interim injunction) लगाया जाए ताकि वह इस वीडियो को और न चला सके। RCB को इस बात से भी आपत्ति है कि ट्रैविस हेड, जो कभी RCB के लिए खेल चुके हैं, अब विरोधी टीम की तरफ से इस प्रकार के मजाक का हिस्सा बन रहे हैं।
Uber ने इस मामले पर क्या कहा?
Uber ने RCB की याचिका को ‘बेबुनियाद’ और ‘हास्यास्पद’ बताया है। Uber के वकील ने कहा कि यह वीडियो ‘commercial free speech’ यानी व्यावसायिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत आता है और इस पर रोक नहीं लगाई जा सकती। उन्होंने यह भी कहा कि ‘Royally Challenged’ इसका इस्तेमाल कई मीडिया लेख में पहले भी RCB के खराब प्रदर्शन के लिए इस्तेमाल हो चुका है। बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 54 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।