भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार की रात भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने आईपीएल-2025 को दोबारा शुरू करने का एलान कर दिया है। 17 मई से आईपीएल के बाकी मैच खेल जाएंगे। देश के छह स्टेडियम में कुल 17 मैच खेले जाएंगे। अगले महीने यानी 3 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दो रविवार को दोपहर और शाम में दो-दो मुकाबले होंगे। हालांकि प्लेऑफ मैच कहां खेले जाएंगे, इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।
कैसा होगा प्लेऑफ?
- क्वालीफायर-1: 29 मई
- एलिमिनेटर- 30 मई
- क्वालीफायर-2: 1 जून
- फाइनल- 3 जून
अचानक बीच में रोकना पड़ा था मैच
आईपीएल का आखिरी मैच 8 मई को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। हालांकि यह मैच पूरा नहीं हो पाया था। पाकिस्तान के तनाव और ब्लैकआउट के बाद मैच को बीच में ही रोकना पड़ा था। पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी दी गई थी। धर्मशाला भी पठानकोट के करीब पड़ता है। सुरक्षा लिहाज से ही मैच रोका गया था।
मुकाबला पंजाब बनाम दिल्ली का था। पंजाब की टीम ने 10.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे। तभी स्टेडियम की लाइट चली गई थी। कुछ देर में ही मैच को रोकने का निर्णय लिया गया और लोगों से स्टेडियम खाली करने को कह दिया गया था। बाद में पंजाब और दिल्ली के खिलाड़ियों को स्पेशल वंदेभारत ट्रेन से नई दिल्ली लाया गया।
10 मई को पाकिस्तान के आग्रह पर भारत सीजफायर पर सहमत हुआ। इसके बाद 12 मई को दोनों देशों के बीच एक और दौर की बातचीत हुई। इसके बाद बीसीसीआई ने बाकी मैचों का शेड्यूल जारी किया है।