क्रिकेट और राजनीति की दुनिया का एक चर्चित कपल अब अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहा है। टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह आज यानी 8 जून को लखनऊ में एक प्राइवेट सेरेमनी में सांसद प्रिया सरोज से सगाई करने जा रहे हैं। 27 साल के रिंकू सिंह ने हाल ही में आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था, वहीं 25 साल की प्रिया सरोज जौनपुर से सांसद बनी हैं और इस बार की लोकसभा में सबसे कम उम्र की सांसदों में गिनी जा रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी सगाई लखनऊ के शानदार सेंट्रम होटल में होगी। इस खास मौके पर करीब 300 मेहमानों को बुलाया गया है, जिनमें राजनीति और क्रिकेट की दुनिया के कई जाने-माने चेहरे भी शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, डिंपल यादव और एक्ट्रेस-सांसद जया बच्चन जैसे बड़े नाम भी इस सेरेमनी में शरीक हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इंडिया A की कसी हुई गेंदबाजी! इंग्लैंड लॉयंस ने बनाए 193 रन
18 नवंबर को होगी शादी
सगाई के बाद अब दोनों परिवार जोर-शोर से शादी की तैयारियों में लग गए हैं। ये शानदार शादी 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में होने वाली है। शादी से पहले कुछ दिन तक दूल्हा-दुल्हन के घरों में पारंपरिक रस्में और रीति-रिवाज निभाए जाएंगे।
बता दें कि रिंकू की शादी के दिन कुछ जाने-माने क्रिकेटर शायद शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि उसी समय टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा चल रहा होगा। ऐसे में उनके कुछ करीबी साथी नहीं आ सकेंगे। प्रिया के पापा, तूफानी सरोज ने हाल ही में बताया कि रिंकू और प्रिया की शादी दोनों परिवारों की आपसी रजामंदी से तय हुई है। बता दें कि प्रिया के पापा भी समाजवादी पार्टी से दो बार सांसद रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के 2 अधिकारियों ने क्यों दिया इस्तीफा?
कैसे हुई थी मुलाकात?
रिपोर्ट्स के अनुसार, रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की पहली मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती बढ़ती गई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। सपा विधायक से जुड़े लोगों का कहना है कि दोनों की शादी पूरी तरह पारंपरिक तरीके से होगी। रिंकू और प्रिया ने एक-दूसरे को अच्छे से समझने के लिए खूब समय लिया और अब दोनों अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।