logo

ट्रेंडिंग:

एशिया कप टीम में चुने जाने पर बोले रिंकू - मुझे लगा बाहर कर देंगे

रिंकू सिंह को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उनका चयन होगा।

Rinku Singh

रिंकू सिंह। (Photo Credit: BCCI/X)

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टी20 टीम का ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में रिंकू सिंह को भी रखा गया है। रिंकू पिछले कुछ समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके थे। उनका एशिया कप टीम में चुना जाना कई लोगों को हैरान गया। खुद रिंकू को भी भरोसा नहीं था कि उनका एशिया के लिए चयन होगा।

 

रिंकू ने गुरुवार (21 अगस्त) को यूपी टी20 लीग में आतिशी शतक जड़ा था। उन्होंने अपना हालिया इंटरव्यू में कहा कि वह इसी फॉर्म को एशिया कप में जारी रखना चाहते हैं।

एशिया कप में सेलेक्शन से आया कॉन्फिडेंस

यूपी टी20 लीग में मेरड मावेरिक्स की कप्तानी कर रहे रिंकू ने बताया कि एशिया कप टीम में सेलेक्शन होने से उन्हें काफी कॉन्फिडेंस मिला। रिंकू ने रेवस्पोर्ट्स से कहा, 'एशिया कप के लिए टीम में अपना देखने के बाद मैं काफी मोटिवेट हुआ। मैंने पिछले साल अच्छा नहीं किया और लगा कि मुझे बाहर कर दिया जाएगा लेकिन सेलेक्टर्स ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे चुना, इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। यूपी टी20 लीग में खेली गई पारी ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है और मैं इसी फॉर्म को एशिया कप में बरकरार रखना चाहूंगा।'

 

यह भी पढ़ें: अर्जुन-एलावेनिल का कमाल, एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में आया एक और गोल्ड

 

गेंदबाजी में हाथ आजमा रहे रिंकू

रिंकू को यूपी टी20 लीग में गेंदबाजी करते देखा गया था। पिछले साल उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंद थमाई थी। रिंकू ने उस मुकाबले में 2 विकेट झटके थे। उन्होंने कहा कि अब बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी जरूरी है। रिंकू ने बताया, 'आज गेंदबाजी महत्वपूर्ण है। सेलेक्टर्स चाहते हैं कि टीम में आपकी कई भूमिकाएं हों। अगर आप बल्ले से मैच में असर नहीं डाल सकते तो गेंद से योगदान दें।'

 

यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर SA20 ऑक्शन में उतरे ये खिलाड़ी

 

भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap