एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में चुने गए रिंकू सिंह ने गुरुवार (21 अगस्त) की रात यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लायंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू ने 48 गेंद में 225 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 108 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनकी तूफानी सेंचुरी की मदद से मेरठ मावेरिक्स ने 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की।
रिंकू के अकेले दम पर दिलाई जीत
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स के सामने गोरखपुर लायंस ने 167 रन का मजबूत लक्ष्य रखा था। टारगेट का पीछा करने उतरी मेरठ मावेरिक्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 31 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। अक्षय दुबे (11), स्वास्तिक चिकारा (10) और माधव कौशिक (5) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे।
इस मुश्किल स्थिति में कप्तान रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने के लिए आए। वह अभी क्रीज पर पांव जमा ही रहे थे कि सामने से एक और विकेट गिर गया। 38/4 स्कोर होने के बाद मेरठ मावेरिक्स की टीम जीत से काफी दूर नजर आ रही थी। यहां से रिंकू ने सहाब युवराज का साथ मिलकर मोर्चा संभाला और गोरखुपर लायंस की उम्मीदें ध्वस्त कर दी।
रिंकू और सहाब ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 130 रन की साझेदारी कर मेरठ मावेरिक्स को 7 गेंद पहले ही जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। इस पार्टनरशिप में सहाब का योगदान सिर्फ 22 रन का था।
यह भी पढ़ें: 'क्या पता कुछ अच्छा हो जाए,' IPL 2026 पर टिकी हैं अर्पित राणा की नजरें
ध्रुव जुरेल की धीमी पारी
इससे पहले गोरखुपर लायंस के कप्तान ध्रुव जुरेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ओपनिंग करने उतरे जुरेल ने 32 गेंद में 6 चौकों की मदद से 38 रन बनाए। वह सेट होने के बाद आउट हुए। उनका विकेट 82 के स्कोर पर गिरा। निशांत कुशवाहा (37) और शिवम शर्मा (नाबाद 25) ने 150 प्लस के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर गोरखपुर लायंस को लड़ने लाय स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि रिंकू के तूफान के सामने उनकी यह कोशिश बेकर चली गई।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान से खेलेगी टीम इंडिया, सरकार ने दी हरी झंडी