भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह की शादी जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद प्रिया सरोज से तय हो गई है। रिंकू 18 नवंबर को प्रिया सरोज के साथ सात फेरे लेंगे। इससे पहले दोनों की रिंग सेरेमनी (सगाई की रस्म) 8 जून को लखनऊ में होगी।
रिंग सेरेमनी में करीबी रिश्तेदार होंगे शामिल
प्रिया सरोज के पिता और जौनपुर के केराकत विधानसभा सीट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने रविवार को इस रिश्ते की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि रिंग सेरेमनी में परिवार के सदस्य करीबी मित्र और रिश्तेदार शामिल होंगे। शादी परंपरागत तरीके से इसी साल 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होगी। इस शादी समारोह में क्रिकेट जगत के सितारे, बॉलीवुड हस्तियां, उद्योगपति और प्रमुख राजनेताओं को आमंत्रित करने की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें: फाइनल की जंग में पंजाब किंग्स के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे अर्शदीप?
उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में रिंकू सिंह के परिजनों से मुलाकात के बाद दोनों परिवारों की सहमति से यह रिश्ता तय हुआ। तूफानी सरोज ने कहा, 'रिंकू और प्रिया एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। प्रिया की सहेली के पिता (जो एक क्रिकेटर हैं) के माध्यम से दोनों की मुलाकात हुई थी। दोनों ने परिजनों की रजामंदी से शादी का फैसला लिया।'
पारंपरिक रीति-रिवाजों से होगी शादी
पेशे से वकील 26 साल की प्रिया सरोज पहली बार सांसद बनी हैं। उनकी स्कूलिंग दिल्ली के एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से हुई है। वह डीयू से आर्ट्स में ग्रेजुएट हैं। एमिटी यूनिवर्सिटी से उन्होंने कानून की पढ़ाई की है। महज 25 साल की उम्र में वह सांसद बन गई थीं। वह सबसे युवा महिला सांसदों में से एक हैं।
27 साल के रिंकू सिंह ने भारत के लिए दो वनडे और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। आक्रामक बल्लेबाजी से पहचान बनाने वाले रिंकू इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। सपा विधायक के करीबियों के अनुसार, शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होगी। दोनों ने एक-दूसरे को समझने के लिए पर्याप्त समय लिया और अब एक नई शुरुआत के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: करुण नायर ने ठोक दिया दोहरा शतक, अब भारतीय टेस्ट टीम में कहां खेलेंगे?