भारत की 2019 वर्ल्ड कप टीम से अंबाती रायुडू का आखिरी वक्त में पत्ता कट गया था। टीम इंडिया के ऐलान से पहले रायुडू का चयन तय माना जा रहा था। वह नंबर 4 के सबसे बड़े दावेदार थे। उनका पिछला प्रदर्शन भी जबरदस्त रहा था लेकिन एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने रायुडू की जगह विजय शंकर को टीम में चुना। तर्क दिया गया कि विजय शंकर 3D प्लेयर हैं इसलिए उन्हें रायुडू के ऊपर तरजीह दी गई। अंबाती रायुडू इस बात से काफी गुस्सा हुए थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मैं वर्ल्ड कप देखने के लिए 3D चश्मा ऑर्डर करने जा रहा हूं।
रायुडू को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दिए जाने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी। अब पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने 2019 वर्ल्ड कप से जुड़ा बड़ा राज खोला है। उथप्पा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि विराट कोहली की वजह से रायुडू का पत्ता कटा था। कोहली उस समय भारतीय टीम के कप्तान थे। भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीते के हीरो रहे उथप्पा ने 'लल्लनटॉप' कहा कि रायुडू के पास किटी और कपड़े तक तैयार थे लेकिन आखिरी समय में उसके लिए दरवाजे बंद कर दिए गए।
कोहली को पसंद नहीं थे रायुडू
उथप्पा ने कहा, 'अगर उन्हें (विराट कोहली) कोई खिलाड़ी पसंद नहीं आता तो उसे टीम में नहीं रखा जाता था। अंबाती रायुडू इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। आपको बुरा लगता है। हर किसी की अपनी पसंद होती है, मैं सहमत हूं लेकिन आप किसी खिलाड़ी को उसके मुकाम तक पहुंचाने के बाद उसके लिए दरवाजे बंद नहीं कर सकते।'
उन्होंने आगे कहा, 'वर्ल्ड कप की किट और कपड़े तक तैयार थे। एक खिलाड़ी सोच रहा होगा कि वह वर्ल्ड कप खेलने जा रहा है लेकिन आखिरी वक्त में आपने उसके लिए दरवाजे बंद कर दिए। ये बहुत गलत था।'
यह भी पढ़ें: BCCI नया कप्तान देख ले... रोहित शर्मा किस बात पर हुए नाराज?
रायुडू की कमी खली
हैरानी की बात थी शिखर धवन जब 2019 वर्ल्ड कप के बीच चोटिल हो गए थे तो उनके रिप्लेसमेंट के रूप में रायुडू को नहीं बुलाया गया था। विजय शंकर भी चोटिल हुए थे लेकिन फिर भी रायुडू के लिए दरवाजे नहीं खुले। इस वर्ल्ड कप में भारत का मिडिल ऑर्डर संघर्ष करता दिखा था। रायुडू की कमी महसूस की गई थी। सेमीफाइनल में भारत की बैटिंग बुरी तरह से ध्वस्त हो गई थी और टीम न्यूजीलैंड से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।