रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में संघर्ष कर रहे हैं। मौजूदा सीजन में 5 मैचों में 11.20 के बेहद खराब औसत से उन्होंने सिर्फ 56 रन बनाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में रोहित खाता भी नहीं खोल सके थे। केकेआर, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें शुरुआत मिली लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। रोहित के लचर प्रदर्शन का आलम ये है कि वह आईपीएल 2025 में एक बार भी 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं।
मुंबई इंडियंस आज (17 अप्रैल) वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से टकराएगी। फैंस को उम्मीद होगी रोहित इस मुकाबले में बड़ी पारी के सूखे को खत्म करेंगे। मगर उन्हें SRH की पेस तिकड़ी पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल के सामने रोहित के आंकड़े देख झटका लग सकता है।
यह भी पढ़ें: वानखेड़े में MI को पटखनी दे पाएगी SRH, क्या कहते हैं आंकड़े?
फिर सस्ते में आउट होंगे रोहित?
आईपीएल में रोहित शर्मा का कमिंस, शमी और हर्षल के सामने बेहद खराब रिकॉर्ड है। इन तिकड़ी ने उन्हें 3-3 बार आउट किया है। कमिंस की 25 गेंदों पर रोहित सिर्फ 31 रन बना पाए हैं और 3 बार पवेलियन लौटे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में दोनों का आमना-सामना 6 बार हुआ है। हर्षल पटेल ने रोहित को 7 पारियों में तीन बार चलता किया है। इस दौरान MI के पूर्व कप्तान ने 29 गेंद में 120.68 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 35 रन बनाए हैं।
मोहम्मद शमी के खिलाफ रोहित 12 पारियों में 3 पर आउट हुए हैं। वह भले ही शमी के सामने विकेट बचाने में कुछ हद तक कामयाब रहे हैं लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा है। आईपीएल में शमी की 58 गेंद पर वह 112.06 के स्ट्राइक रेट से 65 रन ही बटोर पाए हैं। इन मैच अप्स को देखते हुए SRH के खिलाफ रोहित की राह आसान नहीं रहने वाली है। अगर रोहित एक बार फिर सस्ते में आउट होते हैं तो यह हैरान करने वाली बात नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में नंबर 3 पर आने वाले बल्लेबाजों ने काटा गदर, पढ़िए आंकड़े
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा, रायन रिकलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
इम्पैक्ट प्लेयर - कर्ण शर्मा/विग्नेश पुथुर
सनराइजर्स हैदराबाद - ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
इम्पैक्ट प्लेयर - ईशान मलिंगा/वियान मुल्डर