logo

ट्रेंडिंग:

'मैं रातभर सो नहीं पाया', रोहित ने सुनाई ऐतिहासिक जीत की अनसुनी कहानी

टीम इंडिया ने पिछले साल आज ही के दिन टी20 वर्ल्ड कप जीतकर आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था। कप्तान रोहित शर्मा ने इस ऐतिहासिक जीत से पहले की अनसुनी कहानी सुनाई है।

Rohit Sharma Virat Kohli T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा। (Photo Credit: BCCI/X)

29 जून, 2024। यह तारीख हर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खास है। पिछले साल इसी दिन टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने बारबाडोस में खेले गए रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब जीता था। इसके साथ भारत ने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया।

 

इस ऐतिहासिक जीत के ठीक एक साल बाद रोहित शर्मा ने फाइनल से पहले की नर्वस मोमेंट्स की अनकही कहानी सुनाई है। उन्होंने कहा कि वह रातभर सो नहीं पाए थे। रोहित ने बताया कि वह इतने नर्वस थे कि उनके पैरों में जान भी नहीं थी।

'बस वर्ल्ड कप के बारे में सोचता रहा'

भारत ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी। वहीं टीम इंडिया 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन नहीं बन पाई थी। रोहित ने कहा, 'इतना साल लंबा समय होता है। कई खिलाड़ियों का तो इतना लंबा करियर भी नहीं होता। मैंने पिछली बार 2007 में वर्ल्ड कप जीता था। इसलिए मेरे लिए इससे बड़ा कुछ हो ही नहीं सकता था। मैं रातभर सो नहीं पाया। बस वर्ल्ड कप के बारे में ही सोचता रहा। मैं इतना नर्वस था कि मेरे पैरों में जान नहीं थी। अंदर से बहुत कुछ चल रहा था, हालांकि मैं बाहर नहीं दिखाता। हमें सुबह 8:30 या 9 बजे निकलना था लेकिन मैं 7 बजे उठ गया।'

 

रोहित ने आगे कहा, 'मेरे कमरे से मैदान दिख रहा था और मैं बस उसे निहारता रहा। मैंने खुद से कहा कि दो घंटे में मैं वहां खेल रहा होऊंगा और चार घंटे में सब कुछ तय हो जाएगा। या तो कप हमारे पास होगा... या नहीं।'

 

यह भी पढ़ें: सितंबर में Asia Cup 2025 का हो सकता है आयोजन, UAE हो सकता है मेजबान

सूर्यकुमार यादव के कैच को बताया टर्निंग पॉइंट

भारत ने साउथ अफ्रीका को 177 रन का टारगेट दिया था। हेनरिक क्लासेन के आतिशी अर्धशतक की मदद से साउथ अफ्रीकी टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी। उसे 30 गेंद में सिर्फ 30 रन चाहिए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने मिलकर अगले 4 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए। अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन बनाने थे।

 

हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर की पहली गेंद फुल टॉस डाली, जिस पर डेविड मिलर ने बड़ा शॉट लगाया। गेंद सीमा रेखा के बाहर जा रही थी लेकिन सूर्यकुमार यादव ने लॉन्ग ऑफ पर हैरतअंगेज कैच लपक ट्रॉफी टीम इंडिया की झोली में डाल दी। रोहित ने सूर्या को कैच को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया। 

 

रोहित ने कहा, 'मैं लॉन्ग ऑन पर था और वो कैच...  सच कहूं तो वही मैच का पल था। ऐसा लग रहा था कि गेंद छक्के के लिए जा रही है लेकिन तभी सूर्या हवा में उड़े और कैच लपक लिया। हवा भी गेंद थोड़ा पीछे खींच लाई होगी। थर्ड अंपायर का फैसला आने तक सबकी सांसें रुकी थीं।'

 

यह भी पढ़ें: डिविलियर्स-मियांदाद का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने वाले प्रीटोरियस कौन हैं?

Related Topic:#Rohit Sharma

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap