दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। पहली पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए हैं। भारत को जीत के लिए 252 रन चाहिए। इस बीच फाइनल मैच के मुकाबले में खेलते हुए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
दोनों स्टार खिलाड़ियों अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया है, जो एक दशक से अधिक समय तक युवराज सिंह के नाम था। दरअसल, रोहित और विराट कोहली आईसीसी टूर्नामेंट में अपना नौवां फाइनल खेल रहे हैं। यह क्रिकेट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेला गया सबसे ज़्यादा है।
युवराज ने आठ आईसीसी फाइनल मैच खेले
युवराज ने अपने करियर में भारतीय टीम के लिए सभी प्रारूपों में आठ आईसीसी फाइनल मैच खेले हैं। इसके अलावा वर्तमान टीम इंडिया के लिए खेल रहे रवींद्र जडेजा भी आईसीसी टूर्नामेंट में अपने करियर का आठवां फाइनल खेल रहे हैं। विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने सात आईसीसी फाइनल मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए भारत को मिला ये टारगेट
वहीं, रिकी पोंटिंग और मुथैया मुरलीधरन ने 6-6 आईसीसी फाइनल मैच खेले हैं।
रोहित ने पहला आईसीसी फाइनल मैच 2007 में खेला
बता दें कि रोहित शर्मा ने अपना पहला आईसीसी फाइनल मैच 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जबकि विराट ने अपना पहला मैच 2011 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। बाद में, दोनों खिलाड़ी ने 2014 और 2024 टी20 विश्व कप 2013, 2017 और 2024 चैंपियंस ट्रॉफी, 2021 और 2023 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) और 2023 विश्व कप के फाइनल में एक साथ खेले।
एक और बनेगा इतिहास?
इसके अलावा रविद्र जडेजा ने 2007 और 2011 वर्ल्ड कप को छेड़कर रोहित और विराट के साथ में हर फाइनल मैच खेला है। रोहित और विराट की अगुवाई में अगर आज भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतता है तो दोनों खिलाड़ी चार आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बनेंगे। इससे पहले केवल रिकी पोंटिंग ने 1999, 2003 और 2007 विश्व कप के साथ-साथ 2006 और 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ पांच ICC खिताब जीते हैं। एडम गिलक्रिस्ट, ग्लेन मैकग्राथ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर और शेन वॉटसन ने भी चार वैश्विक फाइनल जीते हैं।