एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के बाद टीम इंडिया सीधे इसी कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट में उतरने वाली है। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हो रहा है, जिसके लिए कुछ ही दिनों में टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है। एशिया कप में सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम की कमान होगी। वहीं हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे सितारे भी खेलते नजर आएंगे।
इस टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का चयन होगा या नहीं, इस समय यह हॉट टॉपिक है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि शुभमन और यशस्वी दोनों में से कोई एक ही सेलेक्ट हो सकता है। ऐसा इसलिए कि उनकी गैरमौजूदगी में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग स्लॉट में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टी20 टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से सेटल नजर आ रहा है, जिसके चलते 28 साल के ऋतुराज गायकवाड़ की कोई चर्चा नहीं है। ऋतुराज अपने आखिरी टी20I सीरीज में नंबर 3 पर उतरे थे, जहां उन्होंने 77 और 49 रन की आतिशी पारियां खेली थी। इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: 'कुत्ते का मीट खाया है...' जब इरफान ने की अफरीदी की सरेआम बेइज्जती
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ चुके हैं शतक
भारतीय टी20 टीम में ऋतुराज की सीधी टक्कर संजू, अभिषेक, शुभमन, यशस्वी और तिलक वर्मा से है। संजू को छोड़कर ऋतुराज ने इन सभी खिलाड़ियों से पहले अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी लेकिन उन्हें कभी भी पर्याप्त मौके नहीं मिले। उन्होंने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया था। इसके बाद वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे।
2023 वनडे वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऋतुराज की भारतीय में वापसी हुई थी। ऋतुराज को यशस्वी के साथ पारी की आगाज करने का मौका मिला। उन्होंने गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में 57 गेंद में नाबाद 123 रन की विस्फोटक पारी खेली। लगा कि अब उनकी टी20 टीम में जगह पक्की हो गई है लेकिन अगली ही सीरीज में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: 'गावस्कर पूरे इंडिया को हिला के रख देगा,' दिग्गज ने क्यों कहा ऐसा?
ऋतुराज गायकवाड़ के ओवरऑल टी20 आंकड़े
पारी - 144 |
रन - 4996 |
औसत - 39.33 |
स्ट्राइक रेट - 140.69 |
शतक - 6 |
अर्धशतक - 35 |
नंबर 3 पर भी खुद को किया साबित
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे पहुंची थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20I से संन्यास लेने से ऋतुराज के लिए वापसी के दरवाजे खुले। हालांकि उन्हें ओपनिंग की जगह नंबर 3 पर मौका मिला। ऋतुराज ने इस पोजिशन पर भी खुद को साबित किया और विस्फोटक पारियां खेली। मगर फिर वही हुआ जो उनके साथ होता आया है। उन्हें सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले से प्लेइंग-XI से बाहर कर दिया गया।
ऋतुराज को आगे भी नहीं मिल पाएगा मौका?
ऋतुराज गायकवाड़ के टी20 इंटरनेशनल में आंकड़े बेहतरीन हैं। उन्होंने 20 पारियों में 39.56 की बेहतरीन औसत और 143.53 के स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं। टी20 फॉर्मेट में 30 प्लस की औसत और 140 के ऊपर का स्ट्राइक रेट प्रभावशाली माना जाता है। हालांकि गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में जिस तरह से भारतीय टीम का बैटिंग टेम्पलेट है, उसमें ऋतुराज जैसे क्लासिकल बल्लेबाज फिट नहीं बैठते हैं। टीम इंडिया अब पहली गेंद से ही अटैक के लिए जा रही है।
टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड़ के टी20 आंकड़े
पारी - 20 |
रन - 633 |
औसत - 39.56 |
स्ट्राइक रेट - 143.53 |
शतक - 1 |
अर्धशतक - 4 |