मैदान पर हमेशा शांत दिखने वाले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन (5 जनवरी) साउथ अफ्रीका के पेस ऑलराउंडर वियान मुल्डर पर भड़क गए। मुल्डर ने बाबर को बॉल मारने के बाद उनसे माफी मांगने के बजाय दो-चार शब्द सुना दिए थे। इसके बाद बाबर आजम गुस्से में आ गए। मामला बढ़ता देख अंपायर और एडन मारक्रम को बीच बचाव करना पड़ा।
गेंदबाज ने झल्ला कर मारी बॉल
पूरी घटना पाकिस्तान की दूसरी पारी के 32वें ओवर की है। फॉलोऑन खेलते हुए बाबर आजम और कप्तान शान मसूद 141 रन की ओपनिंग साझेदारी कर चुके थे। ओवर की चौथी गेंद को बाबर ने फ्रंट फुट पर आकर स्ट्रेट ड्राइव किया, जिसे मुल्डर ने अपने फॉलो-थ्रू में फील्ड किया। बाबर को क्रीज से बाहर देख मुल्डर ने गेंद को स्टंप्स पर मारना चाहा, लेकिन गेंद जाकर बाबर के पैर पर जा लगी। मुल्डर का यह थ्रो जानबूझकर मारा हुआ लग रहा था, क्योंकि बाबर आजम और शान मसूद ने साउथ अफ्रीका को विकेट के लिए तरसाए रखा था।
बाबर आजम और शान मसूद ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 615 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 194 रन पर ही ढेर हो गई। ऐसे में पाकिस्तान को फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा। फॉलोऑन खेलते हुए बाबर आजम और शान मसूद ने सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी की।
बाबर 81 रन बनाकर दिन का खेल खत्म होने से पहले आउट हुए। उन्होंने पहली पारी में भी ओपनिंग करते हुए 58 रन बनाए थे। टीम के रेगुलर ओपनर सईम अयूब एंकल इंजरी के कारण मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में शान मसूद ने बाबर के साथ ओपनिंग जोड़ी बनाई। तीसरे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं और अब साउथ अफ्रीका से 208 रन पीछे है। शान मसूद 102 रन बनाकर नाबाद हैं। नाइट वॉचमैन खुर्रम शहजाद उनका साथ दे रहे हैं।