logo

ट्रेंडिंग:

भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर SA20 ऑक्शन में उतरे ये खिलाड़ी

साउथ अफ्रीकी टी20 लीग के ऑक्शन के लिए 13 भारतीय खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें पीयूष चावला और सिद्धार्थ कौल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं।

Piyush Chawla Rohit Sharma

पीयूष चावला और रोहित शर्मा। (Photo Credit: IPL/X)

साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 के चौथे सीजन लिए ऑक्शन 9 सितंबर को होना है। ऑक्शन के लिए दुनिया भर के 784 खिलाड़ियों को रजिस्टर्ड किया गया है। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के 13 क्रिकेटर्स शामिल हैं। भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके पीयूष चावला और सिद्धार्थ कौल जैसे बड़े खिलाड़ी भी ऑक्शन में उतरने वाले हैं।

 

इसके अलावा यूपी के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है। अंकित राजपूत IPL में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रह चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल हुए बीमार, दलीप ट्रॉफी 2025 से हो सकते हैं बाहर

विदेशी लीग में कैसे पहुंचे भारतीय खिलाड़ी ?

BCCI भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता। विदेशी लीग में वे खिलाड़ी खेल सकते हैं, जो भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। यानी वे भारतीय खिलाड़ी जो इंटरनेशनल, घरेलू क्रिकेट और IPL से रिटायरमेट ले चुके हैं, वे विदेशी लीग का हिस्सा बन सकते हैं।

 

पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल और अंकित राजपूत भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में उन्होंने SA20 के लिए ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन कराया है।

 

SA20 ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ी
पीयूष चावला
सिद्धार्थ कौल
अंकित राजपूत
निखिल जागा
मोहम्मद फैध
केएस नवीन
अंसारी मारूफ
महेश अहीर
सरुल कंवर
अनुरीत सिंह कथूरिया
वेंकटेश गलीपेली
अतुल यादव

पीयूष चावला की रिजर्व प्राइस 50 लाख

SA20 के ऑक्शन में पीयूष चावला की रिजर्व प्राइस 10 लाख रैंड यानी 50 लाख रुपए है। वहीं इमरान खान की बेस प्राइस 5 लाख रैंड है। इसके अलावा सभी भारतीय खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 लाख रैंड यानी 10 लाख रुपए है। ऑक्शन में कुल 7.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर दांव पर हैं। इन पैसों से सभी 6 फ्रेंचाइजियां अपने 84 स्लॉट्स भरेंगी।

 

यह भी पढ़ें: भारत में फुटबॉल मैच खेलेगी लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना फुटबॉल टीम

अंकित राजपूत। (Photo Credit: IPL/X)

दिनेश कार्तिक पिछले सीजन इस लीग का हिस्सा रहे

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक SA20 के तीसरे सीजन में पार्ल रॉयल्स के लिए खेले थे। वह इस लीग में खेलने वाले पहले और एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से रिटायरमेंट लेने के बाद SA20 में हिस्सा लिया था।

पाकिस्तानी प्लेयर्स को कोई नहीं खरीदता

SA20 में 6 टीमें MI केप टाउन, जोबर्ग सुपर किंग्स, डरबन सुपर जायंट्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप, पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स खेलती हैं। ये सभी टीमें IPL फ्रेंचाइजियों के मालिकों की हैं। इन SA20 की टीमों ने कभी अपने स्क्वॉड में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है। हालांकि इसके बावजूद SA20 के चौथे सीजन के ऑक्शन के लिए 40 पाकिस्तानी प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें इमाम उल हक, सईम अयूब और अबरार अहमद जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Related Topic:#SA20

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap