भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होना है। यह मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होगा, जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जाना जाएगा। इसे टेस्ट मैच से एक दिन पहले (25 दिसंबर) ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया है। टीम में दो बदलाव किए गए हैं। चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला है। वहीं खराब फॉर्म के कारण ड्रॉप किए गए नाथन मैक्सवीनी को सैम कोन्सटास ने रिप्लेस किया है। 19 साल के कोन्सटास अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।
पहले मैच में रचेंगे इतिहास
सैम कोन्सटास सबसे कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले ओपनर बनने जा रहे हैं। इयान क्रेग ऑस्ट्रेलिया के यंगेस्ट टेस्ट डेब्यूटंट हैं। उन्होंने मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए अपने टेस्ट करियर की थी। क्रेग के बाद कोन्सटास ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बनेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
- इयान क्रेग - 17 साल 239 दिन, बनाम साउथ अफ्रीका (1953)
- पैट कमिंस - 18 साल 193 दिन, बनाम साउथ अफ्रीका (2011)
- टॉम गैरेट - 18 साल 232 दिन, बनाम इंग्लैंड (1877)
- सैम कोन्सटास - 19 साल 85 दिन, बनाम भारत (2024)
- क्लेम हिल - 19 साल 96 दिन, बनाम इंग्लैंड (1896
दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सैम कोन्सटास ने शेफील्ड शील्ड के 2023-24 सीजन में अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी। शेफील्ड शील्ड के इस सीजन (2024-25 के पहले ही मैच में उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। वह रिकी पोंटिंग के बाद ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर बने थे। इसके बाद से कोन्सटास को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत में उन्हें मौका नहीं मिला। नाथन मैक्सवीनी को उनके ऊपर तरजीह दी गई।
कोन्सटास ने हाल ही में पिंक बॉल टेस्ट से पहले प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री-XI की ओर से खेलते हुए भारत के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा था। उनके नाम अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी सेंचुरी दर्ज है। कोन्सटास ने अब तक 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 42.23 की औसत से 718 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक निकले हैं।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्सटास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड