logo

ट्रेंडिंग:

'बिगड़े बच्चे की तरह...' दिग्गज क्रिकेटर ने बेन स्टोक्स को धो डाला

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को ड्रॉ का ऑफर दिया था, जिसे भारतीय खिलाड़ियों ने ठुकरा दिया। इसके बाद स्टोक्स ने जो किया, उसकी काफी आलोचना की जा रही है।

Ben Stokes

मैनचेस्टर में भारत की बल्लेबाजी के दौरान साथी खिलाड़ियों से बात करते इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स। (Photo Credit: PTI)

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के आखिरी पलों में जबरदस्त ड्रामा हुआ। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की जांबाज बल्लेबाजी से जब यह तय हो गया कि अब मैच ड्रॉ ही होगा, तब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जडेजा और सुंदर को ड्रॉ का ऑफर दिया। मगर जडेजा और सुंदर ने स्टोक्स के इस ऑफर को ठुकरा दिया। क्योंकि दोनों ही अपनी सेंचुरी के बेहद करीब थे और अभी 15 ओवर का खेल बचा था।

 

जडेजा 89 और सुंदर 80 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखने का फैसला किया। इससे स्टोक्स तमतमा गए और उन्होंने जडेजा से कहा कि तुम हैरी ब्रूक और बेन डकेट की गेंद पर शतक पूरा करना चाहते हो? बेन स्टोक्स के इस बर्ताव का दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने तीखी आलोचना की है। संजय मांजरेकर ने कहा कि स्टोक्स ने बिगड़ैल बच्चे की तरह व्यवहार किया।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के सामने अंग्रेजों का सरेंडर, ड्रॉ हुआ मैनचेस्टर टेस्ट

मांजरेकर ने स्टोक्स को सुनाया

कमजोर गेंदबाजों के खिलाफ शतक पूरा करने के स्टोक्स के ताने का जडेजा ने भी करारा जवाब दिया। भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि अभी ड्रॉ के लिए मान जाना मेरे हाथ में नहीं है। इसके बाद स्टोक्स ने पार्ट-टाइम गेंदबाज हैरी ब्रूक को गेंद थमा दी। ब्रूक ने प्लान के तहत जानबूझकर फुल टॉस गेंदें डाली, जिससे जडेजा और सुंदर अपना शतक जल्दी पूरा कर सकें और मैच खत्म हो। संजय मांजरेकर ने जियोहॉटस्टार पर इंग्लैंड के कप्तान को लेकर कहा, 'बेन स्टोक्स ने बिगड़े हुए बच्चे की तरह बर्ताव किया'

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल... गुस्से में पूरा देश, बायकॉट करेगा BCCI?

 

हालांकि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉनाथन ट्रॉट ने स्टोक्स का बचाव किया। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड में यह आम बात है और बेन स्टोक्स की मानसिकता पर्सनल माइलस्टोन की नहीं है। अगर आपको मैच जल्दी खत्म करने का ऑफर मिलता है, तो हमारे यहां उसे स्वीकार कर लिया जाता है'

 

ट्रॉट की इस बात पर मांजरेकर ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, 'ट्रॉट अलग कल्चर से आते हैं। पूरी दुनिया इंग्लिश क्रिकेट के तरीके से नहीं खेलती।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap