logo

ट्रेंडिंग:

विराट कोहली के लिए संजय मांजरेकर से भिड़े इरफान पठान

संजय मांजरेकर और इरफान पठान के बीच लाइव टीवी पर जमकर बहसबाजी हुई। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन (27 दिसंबर) विराट कोहली के साथ गलतफहमी के शिकार होकर यशस्वी जायसवाल रन आउट हो गए थे। इसी मुद्दे पर दोनों पूर्व क्रिकेटर चर्चा कर रहे थे।

Sanjay Manjrekar Irfan Pathan

इरफान पठान (बाएं) और संजय मांजरेकर (बीच में)। (फोटो - स्क्रीनग्रैब Star Sports)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन (27 दिसंबर) यशस्वी जायसवाल रन आउट हो गए। 82 रन पर बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल चुराना चाहते थे, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली गेंद की ओर ही देखते रह गए। दोनों बल्लेबाज एक छोर पर पाए गए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को यशस्वी का विकेट तोहफे में मिल गया। इसी बात को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स संजय मांजरेकर और इरफान पठान के बीच लाइव टीवी पर बहस हो गई।

 

दिन का खेल खत्म होने के बाद संजय इस बात से काफी खफा थे कि विराट कोहली रन के लिए नहीं दौड़े। उनका मानना था कि कॉल यशस्वी का था लेकिन कोहली पीछे ही देखते रह गए। संजय की बात से इरफान पठान असमत दिखे और उन्होंने कहा कि कुछ परिस्थितियों में नॉन स्ट्राइकर पर भी मना कर सकता है। इसके बाद चर्चा के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर कई बार कटाक्ष भी किया। संजय ने यहां तक कह दिया कि अगर आप मुझे बात नहीं करने देना चाहते हैं, तो ठीक है कोई बात नहीं।

 

 

संजय-इरफान की हुई तीखी बहस

 

संजय मांजरेकर ने यशस्वी के रन आउट मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हुए कहा, 'हम जरा ज्यादा विराट कोहली की तरफ से सोच रहे हैं। ये स्कूल एरर था। विराट ने पीछे देखा और उन्होंने डिसाइड किया कि ये रन नहीं है। ये वास्तव में कॉल नॉन स्ट्राइकर का नहीं होता वो स्ट्राइकर का होता है। अगर यशस्वी का खराब कॉल होता तो पैट कमिंस बॉलिंग एंड पर थ्रो करते। क्योंकि उन्होंने (कोहली) ना बोला, इसलिए यशस्वी के पास कोई चांस नहीं था।'

 

इसके बाद इरफान पठान बोले, 'क्रिकेट की सच्चाई ये भी है कि अगर किसी ने कट मारा। पॉइंट फील्डर के हाथ में बॉल गई है तो वहां पर जो कॉल है वो नॉन स्ट्राइकर एंड का होता है लेकिन जो बल्लेबाज स्ट्राइक पर होता है वो भी कई बार मना कर सकता है।' 

 

इरफान को बीच में टोकते हुए संजय ने कहा, 'ये पॉइंट की बात है। हम पीछे की बात कर रहे हैं।' इरफान ने पलटवार करते हुए कहा, 'बात सच्चाई और झूठ की नहीं है। मैं जो बात कर रहा हूं वो आप समझ नहीं रहे हैं। यहां ओपिनियन की बात हो रही है और इसलिए नहीं कि यहां विराट कोहली हैं।' 


इरफान पठान की बातों से संजय मांजरेकर पूरी तरह से असहमत दिखे और कहा कि पॉइंट एक अच्छा उदाहरण नहीं है। संजय ने कहा, 'कोचिंग बुक में इरफान पठान को थोड़ा सा बदलाव लाना चाहिए। इरफान पठान का ये जो विकेटों के बीच में दौड़ को लेकर सोचना है, इसे कोचिंग बुक में डालना चाहिए। पीछे अगर रन हो तो वो नॉन स्ट्राइकर भी देखे रन है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap