संजू सैमसन ने अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) को छोड़ना का फैसला कर लिया है। सैमसन ने RR मैनेजमेंट से कहा है कि वह IPL 2026 ऑक्शन से पहले रिलीज होना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसन ने आईपीएल 2025 की समाप्ति के तुरंत बाद ही फ्रेंचाइजी को बता दिया था कि वह अलग होने का मन बना चुके हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने इस मामले में सैमसन को कोई जवाब नहीं दिया है। समझा जा रहा है कि उन्हें मनाने की कोशिश की गई लेकिन सैमसन ने अपने इरादे साफ कर दिए। अब फ्रेंचाइजी के मालिक मनोज बडाले और हेड कोच राहुल द्रविड़ इस मामले पर अंतिम फैसला लेंगे। सैमसन को रिलीज कर ऑक्शन में भेजा जाएगा या उन्हें किसी और टीम के साथ ट्रेड किया जाएगा इसका अधिकार फ्रैंचाइजी के पास है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली रेप केस में गिरफ्तार, PCB ने किया सस्पेंड
CSK में जाएंगे सैमसन?
5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए काफी दिलचस्पी दिखा रही है। CSK उन्हें ट्रेड डील कर अपने साथ जोड़ना चाहती है। आईपीएल में ट्रेड खिलाड़ियों की अदला-बदली या फुल कैश डील में होता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, CSK मैनेजमेंट और उसके हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अमेरिका में सैसमन से मुलाकात की थी। कथित तौर पर राजस्थान रॉयल्स ने सैमसन के बदले CSK से दो खिलाड़ियों की मांग की है। ये दो खिलाड़ी शिवम दुबे और नूर अहमद हैं। हालांकि CSK इसके लिए तैयार नहीं है। वह सैमसन को फुल कैश डील में अपनी टीम में लाना चाहती है।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की जगह पक्की, एशिया कप के लिए श्रेयस अय्यर करेंगे वापसी
...तो जडेजा की दी जाएगी कुर्बानी?
संजू सैमसन को पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। वह फुल कैश डील में सैमसन के लिए कम से कम इतने रकम का तो हकदार है ही। मगर CSK के पर्स में इतने पैसे नहीं बचे हैं। उसे सैमसन को अपने साथ जोड़ने के लिए उन खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा, जिनका ज्यादा प्राइस है। ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा 18-18 करोड़ में रिटेन हुए थे। ऋतुराज टीम के कप्तान हैं। ऐसे में हो सकता है कि CSK को ना चाहते हुए भी जडेजा को रिलीज करना पड़े। ध्यान देने वाली एक और बात है कि सैमसन RR की कप्तानी कर रहे थे। वह नई टीम में भी इसी भूमिका में जाना चाहेंगे। तो फिर उनके लिए CSK क्या रुख अपनाएगी? क्या अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को रिलीज करेगी?