logo

ट्रेंडिंग:

मजबूत हो रही टीम इंडिया की 'बेंच', संजू, ऋतुराज और सरफराज ने जड़े शतक

बुची बाबू टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ और सरफराज खान ने शानदार शतक लगाए हैं। दूसरी तरफ KCL में संजू सैमसन का जलवा जारी है। 

ruturaj gaikwad sanju samson sarfaraz khan

ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन और सरफराज खान, Photo Credit: Social Media

टीम इंडिया से बाहर चल रहे कई खिलाड़ियों का जोरदार प्रदर्शन जारी है। एशिया कप के लिए संजू सैमसन को चुना तो गया है लेकिन उनके अंतिम 11 में होने को संशय बरकरार है। एशिया कप शुरू होने से पहले संजू सैमसन जबरदस्त फॉर्म में हैं और केरल क्रिकेट लीग में शतक के बाद एक और ताबड़तोड़ पारी खेली है। दूसरी तरफ बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे सरफराज खान ने शतकीय पारी खेली है और ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शानदार शतक लगाया है।

 

एशिया कप के लिए चुनी गई टीम के हिसाब से यह माना जा रहा है कि संजू सैमसन शायद ही आखिरी 11 में जगह बना पाएं। हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही संजू सैमसन अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से अपना दावा मजबूत कर रहे हैं। दरअसल, टीम इंडिया में संजू सैमसन के अलावा जितेश शर्मा को चुना गया है। संजू सैमसन आमतौर पर ओपनर के रूप में खेलते हैं। शुभमन गिल के टीम में आने से पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि शुभमन गिल ही अभिषेक शर्मा के साथ ओपन करेंगे। इसके बाद तिलक वर्मा और कप्तान सूर्य कुमार यादव आएंगे और इसके बीच में संजू सैमसन कहीं फिट नहीं हो रहे हैं। विकेटकीपर के तौर पर अगर जितेश शर्मा खेलते हैं तो वह निचले क्रम में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल या शिवम दुबे के साथ खेल सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें- फाइनल में युवराज से पहले धोनी को क्यों भेजा था? सचिन ने बता दी वजह

 

इन सारे समीकरणों से इतर संजू सैमसन अपना दावा और मजबूत करने में जुटे हुए हैं। संजू सैमसन ने केरल प्रीमियर में 2 धुआंधार पारियां खेली हैं। संजू सैमसन ने 24 अगस्त को 51 गेंदों पर 121 रन बनाए थे। वहीं, आज के मैच में संजू सैमसन ने 46 गेंदों में 89 रन बना डाले। संजू सैमसन ने इन दोनों मैचों को मिलाकर 16 छक्के और 18 चौके मारे।  

 

मुंबई के संकटमोचक साबित हुए सरफराज

 

सरफराज खान की 111 रन की आक्रामक पारी की बदौलत मुंबई ने अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को हरियाणा के खिलाफ विषम परिस्थितियों से उबरते हुए नौ विकेट पर 346 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने एक समय 84 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद सरफराज ने 112 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्कों से आक्रामक शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इसी प्रतियोगिता में टीएनसीए एकादश के खिलाफ 138 रन की पारी खेलने वाले सरफराज ने छक्के की मदद से 99 गेंद में शतक पूरा किया। 

 

यह भी पढ़ेंः 42 गेंद पर शतक, संजू सैमजन ने कप्तान सूर्या पर बढ़ा दिया दबाव!

 

मुंबई को सलामी बल्लेबाजों दिव्यांश सक्सेना (46) और मुशीर खान (30) ने 69 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन इसके बाद टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा प्रग्नेश कंपिलेवार (03) और सूर्यांश शेडगे (01) के विकेट भी जल्दी-जल्दी गंवाए और उसका स्कोर चार विकेट पर 84 रन हो गया। सरफराज ने इसके बाद पारी को संभाला। तनुष कोटियान (48) और शम्स मुलानी (नाबाद 50) ने भी उपयोगी पारियां खेली

ऋतुराज गायकवाड़ का शतक

 

ऋतुराज गायकवाड़ भी लंबे समय से भारत की नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना आखिरी मैच एक साल पहले खेला था। महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे ऋतुराज ने शानदार शतक लगाकर अपनी भूमिका बखूबी निभाई है। बता दें कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे। अब वह धीरे-धीरे वापसी कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा की टॉप-6 पारियां, जिन्हें भुलाना आसान नहीं

 

बुची बाबू टूर्नामेंट के इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ (133 रन, 144 गेंद, 10 चौके, चार छक्के) और अर्शिन कुलकर्णी (146 रन, 190 गेंद, 16 चौके और एक छक्का) के शतक की बदौलत महाराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 440 रन बनाए। हिमाचल की तरफ से प्रिंस ठाकुर ने 144 रन देकर सात विकेट चटकाए। छत्तीसगढ़ ने शशांक तिवारी के 54 रन पर पांच विकेट की बदौलत टीएनसीए अध्यक्ष एकादश को 266 रन पर समेटने के बाद बिना विकेट खोए चार रन बनाए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap