logo

ट्रेंडिंग:

42 गेंद पर शतक, संजू सैमजन ने कप्तान सूर्या पर बढ़ा दिया दबाव!

टीम इंडिया के खिलाड़ी संजू सैमसन ने शानदार शतकीय पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई है। सैमसन को एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है।

Sanju Samson

संजू सैमसन: Photo credit: X handle/ Sanju Samson

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन ने एशिया कप 2025 से ठीक पहले केरल क्रिकेट लीग (KCL) में शानदार शतकीय पारी खेली है। उन्होंने महज 42 गेंदों में शतक पूरा किया और कुल 51 गेंदों पर 121 रन बनाया है। उनकी इस शानदार पारी में 14 चौके और 7 छक्के शामिल थे। सैमसन की बल्लेबाजी के बदौलत उनकी टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स 237 रन के बड़े लक्ष्य को पार कर जीत हासिल की है। हालांकि सैमसन आखिरी ओवरों में आउट हो गए थे। उसके बाद मोहम्मद आशिक ने 18 गेंदों पर 45 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।

 

सैमसन को एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। हालांकि, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इशारा किया है कि ओपनिंग शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा करेंगे। ऐसे में सैमसन को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है या फिर बाहर भी बैठना पड़ सकता है। बता दें कि इस शतक के बाद उन्होंने खुद को ओपनिंग का मजबूत दावेदार साबित कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें: 431 रन, 3 शतक... ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका किया बुरा हाल

इस सीजन की पहली ओपनिंग

इस सीजन में पहली बार सैमसन ओपनिंग करने उतरे थे। इससे पहले वह निचले क्रम में खेलते थे। 30 साल के सैमसन ने इस पारी में सिर्फ 16 गेंदों पर अर्धशतक बनाया और फिर लगातार बड़े शॉट लगाते रहे। उनकी इस पारी से टीम ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। एशिया कप से पहले यह शतक उनके आत्मविश्वास के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें: टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा की टॉप-6 पारियां, जिन्हें भुलाना आसान नहीं

आईपीएल में भी चर्चा

आईपीएल को लेकर भी सैमसन सुर्खियों में हैं। खबर है कि वह राजस्थान रॉयल्स छोड़ सकते हैं और आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले ट्रेड या रिलीज हो सकते हैं। उनका नाम चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ रहा है लेकिन अभी तक कोई पक्का फैसला नहीं हुआ है।

 

सैमसन को राजस्थान ने पिछले मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। हालांकि, आईपीएल 2025 में चोट की वजह से वह सिर्फ 9 मैच खेल पाए थे। उनकी जगह रियान पराग ने कप्तानी की और टीम अंकतालिका में नौवें नंबर पर रह गई थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap