चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। इसके लिए अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। इस हफ्ते के अंत तक भारत के स्क्वॉड की भी घोषणा होनी है। सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर किसे चुना जाएगा। ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन प्रमुख दावेदार हैं। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि संजू सैमसन पत्ता कट सकता है।
केएल राहुल भी नहीं करेंगे विकेटकीपिंग
संजू सैमसन ने पिछले 5 टी20I मैचों में 3 शतक ठोके हैं। संजू ने पहले बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका में दो सेंचुरी लगाई। इस शानदार फॉर्म के बावजूद वह चैंपियंस ट्रॉफी टीम से चूक सकते हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक संजू के चुने जाने की संभावना कम है। संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है।
पीटीआई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केएल राहुल भी विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। उन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में चुना जाएगा। राहुल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बतौर विकेटकीपर खेले थे।
यह भी पढ़ें: 'VIP कल्चर' पर BCCI सख्त, साथ नहीं जाएंगी खिलाड़ियों की पत्नियां
अपनी टीम ने ही संजू के पैर पर मारी कुल्हाड़ी
अगर संजू सैमसन को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं चुना जाता है तो इसके लिए कुछ हद तक केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) को जिम्मेदार माना जा सकता है। संजू टी20 में अच्छी फॉर्म में थे लेकिन वनडे टीम में दावेदारी के लिए उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलना जरूरी थी। 50 ओवर फॉर्मेट में खेले जाने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर संजू चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा सकता था लेकिन उन्हें केरल की टीम में नहीं शामिल किया गया। संजू ने विजय हजारे ट्रॉफी से पहले ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा नहीं लिया था, इस वजह से उन्हें केरल की टीम से बाहर कर दिया गया।
कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर?
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऋषभ पंत फर्स्ट-चॉइस विकेटकीपर होंगे। वहीं दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना जा सकता है। हालांकि जुरेल ने अब तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस सीरीज में संजू सैमसन भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं।