logo

ट्रेंडिंग:

रणजी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद सरफराज खान टीम में क्यों नहीं हो रहे शामिल?

सरफराज खान को टीम इंडिया में शामिल नहीं करना क्रिकेट फैंन्स को चौंका रहा है, जबकि सरफराज लगातार घरेलू मैचों में शानदार पारियां खेल रहे हैं।

sarfaraz khan

सरफराज खान। Photo Credit- PTI

सरफराज खान काफी समय से लगातार भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। सरफराज, भले ही टीम से बाहर चल रहे हैं, सेलेक्टर्स उन्हें टीम में शामिल नहीं कर रहे हैं लेकिन उनका बल्ला घरेलू सीरीज में जमकर बोल रहा है। दरअसल, बीसीसीआई ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ए सीरीज के लिए भारत 'ए' टीम की घोषणा कर दी। इसमें सरफराज खान को टीम में शामिल नहीं किया गया। इस फैसले ने क्रिकेट फैन्स को चौंका दिया है।

 

सरफराज खान को टीम में शामिल नहीं करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है और इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्च होने लगी है। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई थी।

 

यह भी पढ़ें: एक बार फिर वापसी को तैयार हैं ऋषभ पंत, इंडिया A टीम की करेंगे कप्तानी

आखिरी बार टीम में कब थे शामिल?

मगर, शीर्ष लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद पिछली कुछ सीरीज में उन्हें राष्ट्रीय टीम से नजरअंदाज किया गया है। अब, भारत ए टीम से उनका बाहर होना इस मध्यक्रम के बल्लेबाज के लिए एक बड़ा झटका है। सरफराज 22 अक्टूबर (बुधवार) को 28 साल के हो गए। सरफराज आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे, जहां उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद से ही उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

तीन सीजन में रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन

2021-22: 9 पारियां, 122.75 की औसत से 982 रन

2022-23: 9 पारियां, 92.66 की औसत से 556 रन

2023-24: 5 पारियां, 50.00 की औसत से 200 रन

 

बता दें कि 2,000 से ज्यादा रणजी रन बनाने वाले बल्लेबाजों में, सरफराज खान का 82.76 का करियर औसत है। यह औसत विजय मर्चेंट और सचिन तेंदुलकर के बाद तीसरे स्थान पर है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरफराज खान लगातार अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: FIDE World Cup: सीएम प्रमोद ने लोगो और एंथम किया जारी, 31 अक्टूबर से आयोजन

शानदार हालिया प्रदर्शन

सरफराज ने घरेलू सीरीज में जो हालिया प्रदर्शन किया है वह शानदार है। अगस्त 2025 में, उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। टीएनसीए इलेवन के खिलाफ पहले मैच में, सरफराज तब मैदान पर उतरे जब टीम 98/3 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। उन्होंने 114 गेंदों पर 138 रन बनाए और फिर शरीर में ऐंठन होने की वजह से मैदान से बाहर चले गए।

टीमों के लिए बने संकटमोचक

हरियाणा के खिलाफ अगले मैच में, वह तब मैदान पर उतरे जब टीम 84/4 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। एक बार फिर, उन्होंने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया और 112 गेंदों पर 111 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों पारियों से सरफराज ने अपनी लय बरकरार रखते हुए क्षमता दिखाई। यही नहीं सरफराज खान ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में भी अपनी अच्छा प्रदर्शन किया था। कैंटरबरी में, उन्होंने 119 गेंदों पर 92 रन बनाए थे।

 

सरफराज को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया गा है कि ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने की वजह से सरफराज का चयन नहीं हुआ। पंत भारत के लिए एक बेहतरीन मैच विनर हैं; हालांकि, सरफराज को टीम में शामिल नहीं करना सभी को हैरान कर रहा है।

 

 

Related Topic:#BCCI#Team India

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap