एशिया में एक बार फिर फुटबॉल का महाकुंभ लगने वाला है। फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल डी एसोसिएशन (FIFA) ने बुधवार रात को ऐलान किया कि 2034 वर्ल्ड कप का आयोजन सऊदी अरब में होगा। दुनिया में फुटबॉल संचालित करने वाली इस संस्था ने 2030 वर्ल्ड कप के मेजबान की भी घोषणा कर दी है। 2030 का फुटबॉल वर्ल्ड कप स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को में खेला जाएगा।
कतर में हुआ था पिछला फीफा वर्ल्ड कप
2022 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी अरब देश कतर ने की थी। इस वर्ल्ड कप को अर्जेंटीना ने जीता था। लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल मुकाबले में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था। खिताबी मुकाबला कांटे की टक्कर में 3-3 से बराबर रहा था, जिसके बाद चैंपियन का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ था। कतर वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्हें सऊदी अरब ने 2-1 से हराया था।
सऊदी अरब को किसी ने नहीं दी चुनौती
2034 वर्ल्ड कप को होस्ट करने के लिए केवल सऊदी अरब ने बिड किया था। मेजबानी के लिए उन्हें किसी तरह की चुनौती नहीं मिली। ऐसे में ज्यूरिख में हुई स्पेशल मीटिंग के बाद फीफा अध्यक्ष गियानी इनफैंटिनो ने सऊदी अरब को ऑफिशियल होस्ट घोषित किया। इससे पहले सऊदी अरब ने 2030 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि हम मिस्त्र, इटली के साथ होस्ट करेंगे, लेकिन इसे मना कर दिया गया था।
इसके बाद 2034 वर्ल्ड कप के लिए सऊदी अरब का नाम आगे बढ़ा दिया गया। फीफा वर्ल्ड कप होस्ट करने के लिए सऊदी अरब ने कई अहम कदम उठाए हैं। अपने देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने पानी की तरह पैसा बहाया है। सऊदी अरब ने कई बड़े यूरोपियन फुटबॉल खिलाड़ियों में निवश किया है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे स्टार खिलाड़ी अब सऊदी अरब की लीग में खेल रहे हैं। इस सऊदी अरब ने 2023 फीफा क्लब वर्ल्ड कप को होस्ट किया था।
खास होगा 2030 वर्ल्ड कप
2030 वर्ल्ड के ऑफिशियल मेजबान स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को हैं, लेकिन ओपनिंग सेरेमनी इन तीनों के बजाय किसी और देश में होगी। दरअसल, पहला फुटबॉल वर्ल्ड कप 1930 में उरुग्वे में खेला गया था। 2030 में यह टूर्नामेंट 100 साल का होने जा रहा है। इस खास मौके पर 2030 फीफा वर्ल्ड कप का पहला मैच उरुग्वे में खेला जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी भी इसी देश में होगी। उरुग्वे के अलावा अर्जेंटीना और पराग्वे में भी 2030 वर्ल्ड कप के एक-एक मैच खेले जाएंगे।