logo

ट्रेंडिंग:

कैसे 'ICU' में पहुंचा पाकिस्तान क्रिकेट? अफरीदी ने बताई असली कहानी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज खेलने गई है। पाक टीम में कई बदलाव किए गए हैं, जिससे दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भड़क गए हैं।

Shahid Afridi

शाहिद अफरीदी। (Photo Credit: Shahid Afridi/X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान की जमकर फजीहत हुई। टूर्नामेंट में टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी और ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। इस शर्मनाक प्रदर्शन से बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मोहम्मद रिजवान से न सिर्फ टी20 टीम की कप्तानी छीनी बल्कि उन्हें फटाफट क्रिकेट के इस फॉर्मेट से ड्रॉप भी कर दिया। रिजवान के साथ बाबर आजम को भी टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। रिजवान की वनडे कप्तानी बरकरार रखी गई, लेकिन टीम से शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को ड्रॉप कर दिया गया।  

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 मार्च से शुरू हो रही व्हाइट बॉल सीरीज के लिए पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम में इतने बड़े बदलाव हुए। सलमान अली आगा टी20 के नए कप्तान बने हैं, जबकि टीम में शादाब खान की सरप्राइज एंट्री हुई है। उन्हें उप-कप्तान भी बनाया गया है। लेग स्पिन ऑलराउंडर शादाब टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे थे। उनकी अचानक वापसी से पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भड़क गए हैं। अफरीदी ने पीसीबी को भी जमकर सुनाया और कहा कि बोर्ड के गलत फैसलों के कारण ही पाकिस्तान क्रिकेट 'ICU' में है।

 

यह भी पढ़ें: 'खत्म हो जाएगा बुमराह का करियर!' किसने कहा ऐसा?

 

अफरीदी ने पीसीबी को भी नहीं बख्शा

 

मीडिया से बातचीत के दौरान शादाब के चयन पर सवाल उठाते हुए अफरीदी ने कहा, 'उसे (शादाब को) किस आधार पर वापस बुलाया गया है? घरेलू क्रिकेट में उसका प्रदर्शन कैसा रहा है या फिर ऐसा क्या किया है कि उसे फिर से टीम में चुना गया है?'

 

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट की खराब स्थिति के लिए पीसीबी को भी आड़े हाथों लिया। पूर्व पाक कप्तान ने कहा, 'हम हमेशा तैयारियों के बारे में बात करते हैं और जब कोई इवेंट आता है और हम फ्लॉप हो जाते हैं, तो हम सर्जरी के बारे में बात करते हैं। सच तो यह है कि गलत फैसलों की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट ICU में है।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'बोर्ड के फैसले और पॉलिसी में कोई कंसिस्टेंसी नहीं है। हम कप्तान, कोच या कुछ खिलाड़ी बदलते रहते हैं, लेकिन आखिरकार बोर्ड अधिकारियों की जवाबदेही क्या है? यह देखना दुखद है कि कोच अपनी नौकरी बचाने के लिए खिलाड़ियों पर आरोप लगाते हैं और मैनेजमेंट अपनी सीट बचाने के लिए खिलाड़ी और कोच पर आरोप लगाता है।'

 

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का बॉयकॉट शुरू! इस देश ने रद्द की सीरीज

 

पीसीबी चीफ को दी ये सलाह

 

अफरीदी ने माना कि पीसीबी चीफ मोहसिन नवकी के इरादे नेक हैं। वह पाकिस्तान क्रिकेट को आगे बढ़ाना चाहते हैं लेकिन उनके एक समय पर तीन जगह ध्यान देने के चलते नुकसान हो रहा है। अफरीदी ने कहा, 'वह (मोहसिन नकवी) पाकिस्तान के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं, लेकिन अंत में उन्हें सलाह पर निर्भर रहना पड़ता है और मैंने उनसे कहा कि वह एक समय में तीन काम नहीं कर सकते। उन्हें एक काम पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, क्योंकि पीसीबी चीफ होना एक फुलटाइम जॉब है।'

 

मालूम हो कि मोहसिन नकवी पीसीबी चीफ के अलावा पाकिस्तान में पंजाब के गृह मंत्री भी हैं। इसके अलावा वह नार्कोटिक्स कंट्रोल मंत्री भी थे। इस पद से उन्होंने 25 फरवरी को इस्तीफा दिया था।

 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह सुफयान मुकीम, तय्यब ताहिर

 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, उस्मान खान

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap