logo

ट्रेंडिंग:

'श्रेयस को मुझे थप्पड़ मार देना था', निराश शशांक सिंह ये क्यों बोल गए?

शशांक सिंह ने एक इंटरव्यू में मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर 2 अपनी गलती स्वीकार करते हुए खुलासा किया है।

Shashank Singh

शशांक सिंह। Photo Credit- IPL

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर 2 के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें खूब डांटा था। इस वाकये के बाद शशांक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इस मैच में शशांक सिंह से बहुत बड़ी गलती हो गई थी। वो उस समय पर रनआउट हो गए थे जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। 

 

कप्तान श्रेयस अय्यर भी शशांक सिंह की इस गलती पर काफी गुस्सा हुए और मैच के बाद उन्हें शशांक को डांटते हुए देखा गया था। जब श्रेयस ने अपना गुस्सा जाहिर किया, तो शशांक ने कुछ नहीं कहा और चुपचाप आगे बढ़ गए।

 

यह भी पढ़ें: रिंकू और प्रिया की हुई सगाई, कौन-कौन मेहमान पहुंचा?

शशांक सिंह ने किया खुलासा

इसी वाकये को लेकर शशांक सिंह ने एक इंटरव्यू में अपनी गलती स्वीकार करते हुए खुलासा किया है। शशांक सिंह ने कहा, 'श्रेयस अय्यर ने बिल्कुल सही किया। मैं इसी के लायक था। श्रेयस को मुझे चांटा मार देना चाहिए था। यहां तक की मेरे पिता ने भी फाइनल तक मेरे से बात नहीं की। वो बहुत ही अहम समय था। श्रेयस ने यह बात मुझे साफ कही कि उन्हें मुझसे ऐसी गलती की उम्मीद नहीं थी और बाद में वो मुझे डिनर पर भी ले गए थे।'

 

शशांक सिंह ने आईपीएल 2025 सीजन को 153 की स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए। शशांक पंजाब किंग्स के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड लायंस पर खलील अहमद का कहर! ताश के पत्तों की तरह ढहा दी टीम

फाइनल में की थी धमाकेदार बैटिंग

हालांकि, भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर 2 में शशांक सिंह बड़ा स्कोर ना बना पाए हो लेकिन उन्होंने आईपीएल के फाइनल में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 61 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की फैंस ने प्रशंसा की थी। मगर, शशांक अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल में पहली बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम की।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap