logo

ट्रेंडिंग:

शिखर धवन ने गुरुग्राम में खरीदा 69 करोड़ रुपए का आशियाना, ये है खासियत

क्रिकेटर शिखर धवन ने गुरुग्राम में सुपर लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। इसकी कीमत 69 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 

Shikhar Dhawan New Flat

शिखर धवन। (File Photo Credit: Shikhar Dhawan/Instagram)

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। क्रिकेट छोड़ने के बाद अपनी पर्सनल लाइफ और मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट के चलते चर्चा में रहने वाले धवन इस बार किसी और वजह से लाइमलाइट में आ गए हैं। दरअसल, धवन ने हाल ही में गुरुग्राम में एक सुपर लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। उनका यह नया आशियाना गुरुग्राम में सेक्टर-54 स्थित DLF फेज-5 की प्रीमियम लोकेशन पर है, जिसकी कीमत करीब 69 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 

 

रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRI मैट्रिक्स के अनुसार, गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित DLF सुपर लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट 'द डहलियाज' में धवन ने इस अपार्टमेंट की डील 4 फरवरी 2025 को फाइनल की थी। फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अपार्टमेंट 6040 वर्ग फीट में फैला हुआ है, जिसकी बेस प्राइस 65.61 करोड़ रुपए है। स्टाम्प ड्यूटी (3.28 करोड़ रुपए) को मिलाकर धवन को इस लग्जरी अपार्टमेंट के लिए लिए 68.89 करोड़ रुपए चुकाने पड़े हैं।

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने पिकलबॉल में आजमाए हाथ, क्या है यह खेल?

 

धवन के अपार्टमेंट की ये है खासियत

 

अगस्त 2024 में DLF ने ग्रुरुग्राम में DLF फेज-5 में 17 एकड़ का हाउसिंग प्रोजेक्ट 'द डहलियाज' लॉन्च किया था, जिसमें 420 अपार्टमेंट और पेंटहाउस शामिल हैं। शिखर धवना का अपार्टमेंट भी इसी का हिस्सा है। इस अपार्टमेंट में प्राइवेट थिएटर, स्विमिंग पूल और स्मार्ट होम जैसी सभी लग्जरी सुविधाएं होंगी। 'द डहलियाज' को देश का सबसे प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट माना जा रहा है। यहां की सिक्योरिटी और प्राइवेसी से सेलिब्रिटीज आकर्षित हैं। 

 

'द डहलियाज' में एडवांस जिम, स्पा, पूल और वेलनेस सेंटर की सुविधा है। इस हाउसिंग प्रोजेक्ट के अपार्टमेंट्स में बिजली, सुरक्षा और एंटरनेटनमेंट वाले उपकरण AI के जरिए स्मार्टफोन से कंट्रोल किए जा सकते हैं। अपार्टमेंट में स्मार्ट लॉक और AI स्मार्ट CCTV कैमरे होंगे, जिससे आने-जाने वाले लोगों के चेहरे आसानी से पहचाने जाएंगे।  

 

यह भी पढ़ें: MI प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी, DC IPL 2025 से बाहर

 

गर्लफ्रेंड के साथ शिफ्ट होंगे धवन?

 

शिखर धवन ने हाल ही में आयरिश महिला सोफी शान के साथ अपनी रिलेशनशिप की पुष्टि की थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि धवन अपने नए आलीशान घर में सोफी के साथ जल्द शिफ्ट हो सकते हैं। हालांकि धवन को इस साल के अंत तक का इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि 'द डहलियाज' में अभी काम चल रहा है।

 

धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली आयशा से उन्होंने 2012 में शादी की थी। इसके 11 साल बाद दोनों ने 2023 में तलाक ले लिया था। दिल्ली की फैमिली कोर्ट ने तलाक की मंजूरी देते हुए कहा था कि आयशा ने धवन को मानसिक प्रताड़ना दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अगस्त 2020 से पति-पत्नी के रूप में नहीं रह रहे थे। बता दें कि धवन का एक बेटा भी है, जिसका नाम जोरावर है। जोरावर अपनी मां आयशा के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है। धवन ने जोरावर की कस्टडी के लिए याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने स्थाई कस्टडी के लिए फैसला नहीं दिया।

Related Topic:#Shikhar Dhawan

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap