टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलब किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस की जांच के सिलसिले में ED ने धवन को पूछताछ के लिए बुलाया है।
गुरुवार (4 सितंबर) को न्यूज एजेंसी PTI से आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी। सूत्रों ने आगे कहा कि यह जांच ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म '1xBet' से संबंधित है, जिसका शिखर धवन ने प्रचार किया था। कुछ ही दिनों पहले इसी मामले में सुरेश रैना को भी ED ने पूछताछ के लिए समन किया था।
यह भी पढ़ें: जैनिक सिनर ने US ओपन के सेमीफाइनल में बनाई जगह, बनाया यह महारिकॉर्ड
धवन से क्या जानना चाहता है ED?
ED पूछताछ के दौरान '1xBet' ऐप से धवन के संबंधों को समझना चाहता है। ED ने सुरेश रैना को भी इसीलिए बुलाया था। एजेंसी ने रैना से यह भी पूछा गया था कि इस ऐप के प्रचार से उनकी कमाई कितनी हुई थी और उनसे संपर्क कैसे किया गया था। धवन से भी ये सवाल पूछे जाएंगे।
ED अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े ऐसे कई मामलों की जांच कर रही है जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी करने या टैक्स चोरी का आरोप है। बता दें कि कई ऐक्टर और क्रिकेटर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार करने के आरोप में जांच के घेरे में हैं। इस लिस्ट में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, हरभजन सिंह, उर्वशी रौतेला और सुरेश रैना शामिल हैं। अब इसमें शिखर धवन का नाम भी जुड़ गया है।
यह भी पढ़ें: IPL फैन्स को बड़ा झटका, अब मैच टिकट पर लगेगा 40 पर्सेंट GST
सरकार ने बैन कर दिया सट्टेबाजी ऐप्स
भारत सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन रीयल मनी गेमिंग ऐप्स को बैन कर दिया था। पैसे लगाकर ऑनलाइन गेम खेलने पर रोक लगा दी गई थी। इस तरह के ऐप्स का प्रचार करना भी अवैध है। अगर कोई सेलिब्रिटी ऐसे ऐप्स का प्रमोशन करता है तो दोषी पाए जाने पर उसे 2 साल की जेल या 50 लाख का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है।