भारतीय वनडे टीम की लीडरशिप को लेकर अटकलें तेज हैं। रोहित शर्मा के बाद कौन अगला वनडे कप्तान बनेगा, इसके लिए अलग-अलग नाम सामने आ रहे हैं। शुभमन गिल वनडे टीम के उप-कप्तान हैं और माना जा रहा है कि रोहित के रिटायर होने के बाद इस फॉर्मेट में भी उन्हें टीम इंडिया की कमान मिल जाएगी। इस बीच खबर आई कि श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वर्कलोड के चलते शुभमन को तीनों फॉर्मेट का कप्तान नहीं बनाया जाएगा। उन्हें टेस्ट के बाद टी20 टीम की भी कमान मिल सकती है लेकिन वनडे में श्रेयस कप्तान होंगे। एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रेयस को कप्तान बनाने का प्लान भी तैयार कर लिया है।
अब इस पूरे मामले पर BCCI ने जवाब दिया है और इन खबरों को फर्जी बताया है। हिंदुस्तान टाइम्स ने BCCI के सचिव देवजीत सैकिया के हवाले से रिपोर्ट किया है कि श्रेयस को कप्तान बनाने की कोई चर्चा तक नहीं हुई है। इसके अलावा शुभमन को ही वनडे टीम की कमान मिलने की बात सामने आई है।
यह भी पढ़ें: 'क्या पता कुछ अच्छा हो जाए,' IPL 2026 पर टिकी हैं अर्पित राणा की नजरें
देवजीत सैकिया ने क्या कहा?
श्रेयस को कप्तान बनाए जाने को लेकर सामने आए हालिया रिपोर्ट्स को देवजीत सैकिया ने सिरे से खारिज कर दिया। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में BCCI सचिव ने कहा, 'यह तो मेरे लिए भी खबर है। इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है।'
हिंदुस्तान टाइम्स से एक सूत्र ने बताया कि शुभमन गिल को वनडे कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। सूत्र ने कहा, 'वह वनडे टीम के उप-कप्तान हैं और वनडे में उनका औसत 59 का है। ऐसा कोई शख्स, जिसे हाल ही में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया हो, जिसने बेहतरीन सफलताएं अर्जित की हों और जिसकी उम्र कम हो, उसे समय आने पर वनडे क्रिकेट में लीडरशिप नहीं दी जानी चाहिए?'
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले गरजे रिंकू सिंह, UP टी20 लीग में ठोकी तूफानी सेंचुरी
रोहित से BCCI करेगा बात
रोहित शर्मा 38 साल के हो चुके हैं। 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक उनका खेलना मुश्किल है। रोहित पहले ही टी20I और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। समझा रहा है कि उनके फ्यूचर को लेकर BCCI जल्द ही उनसे बात करेगी। भारतीय टीम अगला वनडे अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने वाली है। इस दौरे के बाद रोहित और BCCI के बीच बातचीत होने की संभावना है।