एशिया कप 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में नहीं चुने जाने के बाद से बवाल मचा हुआ है। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि श्रेयस को वनडे टीम की कमान मिल सकती है। BCCI ने इसका प्लान तैयार कर लिया है और रोहित शर्मा के फैसले का इंतजार किया जा रहा है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, जिसमें श्रेयस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया था लेकिन उनके वर्कलोड को देखते हुए उन्हें अगले वनडे कप्तान के रूप में नहीं देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन को चैंपियंस ट्रॉफी में परिस्थितियों को देखते हुए जिम्मेदारी दी गई थी।
यह भी पढ़ें: 'भारतीय टीम में वापसी करके रहूंगा,' नवदीप सैनी ने नहीं छोड़ी है उम्मीद
तीनों फॉर्मेट में नहीं होगा एक कप्तान?
शुभमन को एशिया कप के लिए उप-कप्तान बनाया गया था। उन्हें सूर्यकुमार यादव के बाद अगला टी20 कप्तान बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है। शुभमन को पहले ही टेस्ट टीम की कमान मिल चुकी है। ऐसे में साफ तौर पर नजर आ रहा था कि भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में एक कप्तान की ओर आगे बढ़ रही है लेकिन BCCI ने अपने फैसले से चौंका दिया है। दैनिक जागरण से BCCI के एक सूत्र ने कहा कि शुभमन को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाए जाने के बारे में सोचा गया था लेकिन लगातार टूर्नामेंट को देखते हुए यह संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें: अश्विन ने श्रेयस-यशस्वी को दी ऐसी सलाह, अगरकर को मिर्ची लग जाएगी!
विराट-रोहित के भविष्य पर फैसला जल्द
रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर जल्द फैसला लिया जा सकता है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप के बाद रोहित और विराट से बात कर के भविष्य की रणनीति बनाई जाएगी। रोहित शर्मा 38 साल के हो चुके हैं। वहीं विराट कोहली 36 साल के हैं। इन दोनों दिग्गजों के 2027 वर्ल्ड कप में खेलने पर संशय है। भारतीय टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है, जहां वह मेजबान टीम से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके विराट और रोहित इस सीरीज के बाद अपने भविष्य पर क्या फैसला लेंगे, उस पर सारी चीजें निर्भर हैं। रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया जाएगा। संभावना है कि श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही कप्तानी दी जा सकती है।