भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार (30 जुलाई) से लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है और उसे सीरीज ड्रॉ कराने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है। शुभमन गिल ब्रिगेड ओवल टेस्ट के लिए जमकर तैयारी कर रही है। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरटर ली फोर्टिस की तीखी बहस ने माहौल गरम कर दिया है।
टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान मंगलवार को फोर्टिस ने भारतीय कोचिंग स्टाफ को मेन पिच से 2.5 मीटर दूर रहने के लिए कहा था। उनके इस बात से गंभीर भड़क गए। गंभीर को यह बोलते सुना गया, 'तुम्हें हम में से किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि क्या करना है। तुम्हें इसका अधिकार नहीं है। तुम बस एक ग्राउंडस्टाफ हो और कुछ नहीं।' भारतीय टीम के हेड कोच का गुस्सा जायज भी था क्योंकि सभी रबर स्पाइक वाले जूते पहने हुए थे। ओवल टेस्ट की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल से इस विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने सख्त लहजे में कहा कोच को पिच का मुआयना करने का पूरा अधिकार है।
यह भी पढ़ें: रद्द होगा भारत-पाकिस्तान मैच? भारतीय खिलाड़ियों ने किया बायकॉट
शुभमन ने पिच क्यूरेटर को घेरा
शुभमन गिल ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में फोर्टिस और गौतम गंभीर की लड़ाई पर कहा, 'मुझे नहीं पता कि कल क्या हुआ था और पिच क्यूरेटर ने ऐसा क्यों किया। हमने चार मैच खेले हैं और किसी ने हमें रोकने की कोशिश नहीं की। सभी ने बहुत क्रिकेट खेला है, और कोच और कप्तान कई बार जाकर विकेट देख चुके हैं। मुझे नहीं पता कि इतना हंगामा किस बात का था।'
उन्होंने आगे कहा, 'जहां तक मुझे याद है, हमें पिच से 2.5 मीटर की दूरी बनाए रखने के बारे में पहले कभी कोई निर्देश नहीं दिया गया था। मुझे नहीं पता कि कल इतना हंगामा किस बात पर हुआ था। एक कोच को विकेट को करीब से देखने का पूरा अधिकार है। मुझे नहीं पता कि क्यूरेटर ऐसा क्यों नहीं होने देगा... यह पहली बार नहीं है जब हम विकेट को देख रहे हैं। अगर आपने रबर के स्पाइक्स पहन रखे हैं या नंगे पैर हैं तो दिक्कत नहीं होनी चाहिए।'
यह भी पढ़ें: स्टोक्स बाहर, भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने बदली टीम
भारतीय कप्तान ने अपने बयान से साफ किया कि ओवल पिच क्यूरेटर का रवैया गलत था। उन्होंने कहा कल जो हुआ उसकी जरूरत नहीं थी। बता दें कि आज ही इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और ओली पोप को मेन पिच पर खड़े होकर शैडो बैटिंग प्रैक्टिस करते देखा गया। ऐसे में सवाल उठता है कि पिच से 2.5 मीटर की दूरी बनाए रखने का नियम इंग्लैंड टीम पर क्यों नहीं लागू हुआ?