भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल बीमार पड़ गए हैं। इस कारण उनके दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर होना तय माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन से BCCI के फिजियो ने मुलाकात की है और उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान की मेडिकल रिपोर्ट बोर्ड को सौंपी है। शुभमन फिलहाल चंडीगढ़ में हैं और अपने घर पर आराम कर रहे हैं।
शुभमन को 28 अगस्त से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन टीम की कमान सौंपी गई थी। हालांकि वह शुरुआती मैच ही खेल पाते, क्योंकि उन्हें एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के साथ दुबई जाना है। एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होना है। खबरें आई हैं कि टीम इंडिया 4 या 5 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होगी।
यह भी पढ़ें: भारत में फुटबॉल मैच खेलेगी लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना फुटबॉल टीम
शुभमन का खेलना मुश्किल
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे पहले ही शुभमन की मेडिकल रिपोर्ट BCCI को भेजी गई है। समझा जा रहा है कि एशिया कप को देखते हुए उन्हें आराम करने की सलाह दी जा सकती है। शुभमन कुछ ही दिनों पहले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 754 रन जड़े थे। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया था।
शुभमन की जगह यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान
एशिया कप में शुभमन के चयन को देखते हुए पहले ही नॉर्थ जोन के सेलेक्टर्स ने उनके रिप्लेसमेंट को तैयार रखा था। शुभमन की जगह शुभम रोहिल्ला को टीम में शामिल किया जाएगा। अंकित कुमार को नॉर्थ जोन का उप-कप्तान बनाया गया था। शुभमन के नहीं खेलने पर वह कप्तानी करते नजर आएंगे। नॉर्थ जोन की टीम में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी शामिल हैं। वे दलीप ट्रॉफी में पहला मैच खेलने के बाद एशिया कप के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे। इन दोनों तेज गेंदबाजों को गुरनूर बराड़ और अनुज ठकराल रिप्लेस करेंगे।
यह भी पढ़ें: पहले एशिया कप में 2 मैच जीत चैंपियन बनी थी टीम इंडिया, पूरी कहानी
नॉर्थ जोन स्क्वॉड
शुमभन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उप-कप्तान), आयुष बदोनी, यश धुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, आकिब नबी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर)।