भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार (31 जुलाई) से शुरू हुआ। लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन ही भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। शुभमन एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर के 46 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा।
लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान 732 रन बनाए थे। उनसे आगे निकलने के लिए ओवल टेस्ट में शुभमन को महज 11 रन की जरूरत थी। शुभमन ने भारत की पारी के 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ गावस्कर को पीछे छोड़ा।
किसी टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 1936/37 एशेज सीरीज में 810 रन बनाए थे। इस मामले में दूसरे नंबर पर ग्राहम गूच (752) हैं। शुभमन इन दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने से ज्यादा दूर नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: ओवल में कुलदीप यादव को क्यों नहीं मिला मौका?
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
- शुभमन गिल - 733* रन बनाम इंग्लैंड, 2025
- सुनील गावस्कर - 732 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79
- विराट कोहली - 655 रन बनाम इंग्लैंड, 2016/17
- विराट कोहली - 610 रन बनाम श्रीलंका, 2017/18
- विराट कोहली - 593 रन बनाम इंग्लैंड, 2018
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
- डॉन ब्रैडन - 810 रन बनाम इंग्लैंड, 1936/37
- ग्राहम गूच - 752 रन बनाम भारत, 1990
- शुभमन गिल - 733* रन बनाम इंग्लैंड, 2025
- सुनील गावस्कर - 732 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79
- डेविड गॉवर - 732 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1985
यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन सुंदर बनेंगे भारत के नंबर 1 ऑलराउंडर? आंकड़ों से समझिए
लंच तक भारत के गिरे 2 विकेट
मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 25 और शुभमन 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। यशस्वी जायसवाल सिर्फ 2 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। वहीं केएल राहुल 14 रन ही बना पाए। टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है। उसे सीरीज ड्रॉ कराने के लिए ओवल में हर हाल में जीत जरूरी है।