टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में सस्ते में आउट हो गए। शुभमन मुकाबले के तीसरे दिन (शनिवार) लंच ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटे। गस एटकिंसन की अंदर आती गेंद पर वह पूरी तरह से बीट हुए और अंपायर ने उन्हें LBW आउट करार दिया। भारतीय कप्तान ने रिव्यू की मांग की लेकिन फिर भी नहीं बच पाए।
शुभमन पहली पारी में 25 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 9 गेंद में 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए। पांचवें टेस्ट में वह भले ही लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। शुभमन एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज ग्राहम गूच का 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। ग्राहम गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ 752 रन बनाए थे। शुभमन ने मौजूदा सीरीज 754 रन पर खत्म की। खास बात है कि बतौर कप्तान उनकी यह पहली ही सीरीज थी।
यह भी पढ़ें: आकाश दीप ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को धोया, 14 साल बाद हुआ ऐसा
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन, बनाने वाले कप्तान
डॉन ब्रैडमैन - 810 रन, बनाम इंग्लैंड, 1936/37
शुभमन गिल - 754 रन, बनाम इंग्लैंड, 2025
ग्राहम गूच - 752 रन, बनाम भारत, 1990
सुनील गावस्कर - 732 रन, बनाम वेस्टइंडीज, 1978
डेविड गोवर - 732 रन, बनाम इंग्लैंड, 1985
सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके शुभमन
भारतीय टीम के महान ओपनर सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1970/71 में 774 रन जड़े थे। गावस्कर की यह डेब्यू सीरीज थी। उन्हें पहले मैच में मौका नहीं मिला था। गावस्कर ने 4 मैचों में ही इतने रन बनाए थे, जो एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज का बेस्ट प्रदर्शन है। शुभमन इस रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन वह चूक गए।
यह भी पढ़ें: रहाणे-पुजारा का खत्म हो गया करियर? BCCI ने बताया प्लान
रोमांचक मोड़ पर मैच
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई थी। गेंदबाजों ने टीम इंडिया की वापसी करवाई और इंग्लैंड को 247 रन ढेर कर दिया। 23 रन की बढ़त गंवाने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के पास 223 रन की बढ़त है। समाचार लिखे जाने तक यशस्वी जायसवाल शतक जड़ चुके हैं। वह 109 रन बनाकर नाबाद हैं। रवींद्र जडेजा 6 रन पर हैं। भारत की नजरें इंग्लैंड को 350 रन से ज्यादा का टारगेट देने पर होगी।