logo

ट्रेंडिंग:

शुभमन गिल की लगी लॉटरी, एशिया कप में बड़ी जिम्मेदारी देगा BCCI

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को टी20 में भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। एशिया कप से पहले BCCI इसका ऐलान कर सकता है।

Shubman Gill T20I

शुभमन गिल। (Photo Credit: BCCI/X)

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम कैसी होगी, किसे जगह मिलेगी, इसकी चर्चा जोरों पर है। इस बीच खबर आ रही है कि शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। रोहित शर्मा के रिटायर होने के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तान बनाया गया था। शुभमन ने कप्तानी मिलने के बाद इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और 754 रन बनाए। अब उन्हें टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने तैयारी कर ली है और एशिया कप से पहले इसका ऐलान होगा।

टी20 टीम की कर चुके हैं कप्तानी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद भारतीय टीम पहला मैच खेलने उतरी तो कप्तान शुभमन गिल बने थे। रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं आईपीएल और उसके ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलने से कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया। ऐसे में शुभमन को जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान बनाया गया था। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम किया। शुभमन इसके बाद श्रीलंका दौरे पर गए जहां उन्हें 3 में से 2 मैचों में मौका मिला। श्रीलंका दौरे पर उन्होंने सीरीज के पहले टी20 में 34 और तीसरे टी20 में 39 रन बनाए। 

 

यह भी पढ़ें: 3 बातें बता रही हैं कि वनडे वर्ल्ड कप खेलने लायक नहीं बचे कोहली-रोहित!

टी20 टीम में कहां खेलेंगे शुभमन गिल?

भमन गिल पिछले एक साल में कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सके हैं। टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए उन्हें सेलेक्टर्स ने टी20 टीम से आराम देने का फैसला किया था। यशस्वी जायसवाल को भी इसी कारण से बाहर रखा गया। शुभमन और यशस्वी की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग करते हुए बेहतरीन पारियां खेली हैं। एशिया कप में उन दोनों से ही पारी की शुरुआत कराए जाने की उम्मीद है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि शुभमन कहां बल्लेबाजी करेंगे? क्या उन्हें नंबर-3 पर भेजा जाएगा? शुभमन के बैटिंग ऑर्डर को लेकर भले ही टीम मैनेजमेंट को माथपच्ची करनी पड़ी लेकिन उप-कप्तान बनने से एक बात तो तय हो जाएगा कि उनकी प्लेइंग-XI में जगह पक्की रहेगी। इससे पहले अक्षर पटेल को सूर्यकुमार यादव का डिप्टी बनाया गया था। 

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप में नहीं खेलेंगे सूर्या? हार्दिक का भी होगा फिटनेस टेस्ट

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल। (Photo Credit: BCCI/X)

टी20 क्रिकेट में कैसे हैं शुभमन के आंकड़े?

शुभमन गिल ने जनवरी 2023 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में शुभमन महज 7 रन ही बना पाए थे। अगले मैच में वह 5 रन निजी स्कोर पर आउट हो गए। टी20 इंटनरेशनल क्रिकेट में धीमी शुरुआत के बाद उन्होंने अपने छठे मैच में ही धुआंधार शतकीय पारी खेली। शुभमन ने 1 फरवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 63 गेंद में नाबाद 126 रन ठोक दिए। उन्होंने अब तक 21 मैचों में 30.42 की औसत और 139.27 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap