logo

ट्रेंडिंग:

धारावी की झुग्गियों की सिमरन शेख, पड़ोसियों के ताने से WPL तक का सफर

WPL 2025 में गुजरात जायंट्स के लिए खेल रहीं सिमरन शेख एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में पली-बढ़ी हैं। सिमरन को गुजरात ने 1 करोड़ 90 लाख रुपए में खरीदा था।

Simran Shaikh

सिमरन शेख। (Photo Credit: Simran/Instagram)

विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन यानी WPL 2025 अपने रोमांच के चरम पर है। ग्रुप स्टेज के अब सिर्फ 5 ही मुकाबले बचे हुए हैं। दिल्ली कैपिटल्स इकलौती ऐसी टीम है जिसने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दो अन्य टीमें हो सकती हैं। WPL की शुरुआत 2023 में हुई थी। इस लीग ने बेहद कम समय में ही भारतीय महिला क्रिकेट में जान फूंक दी है। 

 

WPL ने कई ऐसी लड़कियों के सपने सच किए हैं, जो बेहद गरीब परिवार से आती हैं। इन्हीं में से एक हैं सिमरन शेख। सिमरन मुंबई के धारावी में पली बढ़ी हैं। धारावी की झुग्गियों से निकलकर WPL तक पहुंचना सिमरन के लिए कभी आसान नहीं रहा। उन्हें क्रिकेट के चलते पड़ोसियों से ताने मिले, पार्क में खेलने पर लोगों ने डांटा। लेकिन सिमरन ने अपने सपने के लिए सब कुछ सहा। उन्होंने पैसों की तंगी के चलते 10वीं के बाद पढ़ाई भी छोड़ दी। जो पैसे बचे उससे क्रिकेट पर फोकस पर किया। 

 

यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने लिया संन्यास, ODI क्रिकेट को कहा अलविदा

 

यूपी के गोंडा से है सिमरन का परिवार

 

सिमरन के पिता जाहिद अली मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं। जाहिद अली वायरमैन का काम करते हैं। वहीं सिमरन की मां अख्तरी बानो हाउस वाइफ हैं। सिमरन का जन्म धारावी में हुआ। सिमरन के पिता कहते हैं कि बेटी के क्रिकेट खेलने के कारण पड़ोसी ताने मारते थे। पड़ोसियों का कहना था कि वह लड़की है, उसे क्रिकेट क्यों खेलने दे रहे हो? लेकिन सिमरन का परिवार अपनी बेटी के साथ खड़ा रहा। उन्होंने पैसों की कमी के बावजूद सिमरन को क्रिकेट खेलने से कभी नहीं रोका।

 

WPL 2025 ऑक्शन में बनीं करोड़पति

 

पिछले साल 15 दिसंबर को बेंगलुरु में हुए विमेंस प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन में 22 साल की सिमरन शेख के लिए दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली। गुजरात ने 1 करोड़ 90 लाख रुपए की भारी भरकम बोली लगाकर सिमरन को अपनी टीम में शामिल किया। लोअर ऑर्डर में आकर आतिशी पारियां खेलने के लिए मशहूर सिमरन WPL 2025 ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं।

 

अनसोल्ड रहने के बाद ऐसा किया कमबैक

 

सिमरन को WPL के पहले ही सीजन में खेलने का मौका मिला। यूपी वॉरियर्स ने उनके लिए 10 लाख रुपए की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था। हालांकि सिमरन का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। वह 7 पारियों में 29 रन ही बना पाईं। WPL 2023 में फेल होने के बाद 2024 ऑक्शन में उनके लिए किसी ने बोली नहीं लगाई। सिमरन ने इस निराशा को भुलाकर घरेलू क्रिकेट में शानदार कमबैक किया। 

 

उन्होंने सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी में 11 मैचों में 176 रन बनाकर मुंबई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। चैलेंजर ट्रॉफी जीतने वाली इंडिया-ई की टीम में भी वह शामिल थीं। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह WPL 2025 के लिए हाई डिमांड में थीं।

 

इस सीजन भी शांत है बल्ला

 

सिमरन शेख को इस सीजन गुजरात के लिए 4 मैचों में खेलने का मौका मिला है, जिसमें 3 पारियों में वह महज 19 रन ही बना सकी हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 11 रहा है। सिमरन ने प्लेइंग-XI में अपनी जगह भी गंवा दी है। अगर आने वाले मैचों में उनकी वापसी होती है तो वह जरूर इम्पैक्टफुल पारी खेलकर अपनी अहमियत साबित करना चाहेंगी।  

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap