भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने एक खास रिकॉर्ड बना लिया है और अब वह रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो गई हैं। भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार 1 जुलाई को हुआ। इस मैच में भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं लेकिन उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया। भारत की तरफ से 150 या इससे ज्यादा मुकाबले खेलने वाली वह तीसरी भारतीय खिलाड़ी और दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
स्मृति भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर के साथ इस क्लब का हिस्सा बन गई हैं। स्मृति मंधाना ने इस क्लब में शामिल होने से पहले 28 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार शतक लगाया था। इस शतक के बाद उनकी रैंकिंग में भी सुधार हुआ था और अब इस नए रिकॉर्ड के साथ उनका कद और ज्यादा बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक, पंत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
स्मृति का शानदार शतक
28 जून को ट्रेंट ब्रिज में स्मृति ने शानदार शतक लगाया था और यह पारी महिला टी-20 इंटरनेशनल में अब तक की सबसे प्रभावशाली पारियों में से एक रही। स्मृति ने इस मैच में सिर्फ 62 गेंदों में 112 रन बनाए थे। इसमें उन्होंने 15 चौके और छह छक्के जड़े। किसी भारतीय महिला का टी20 इंटरनेशनल में यह अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर था और इसकी मदद से भारत ने इंग्लैंड को 97 रनों से हराया। इंग्लैंड की यह होम ग्राउंड पर अब तक की सबसे बड़ी हार थी।
इस शानदार शतक के साथ ही स्मृति ने अपने नाम एक और खास रिकॉर्ड कर लिया था। स्मृति मंधाना खेल के तीनों फोर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। भारतीय पुरुषों में भी यह रिकॉर्ड केवल रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल और सुरेश रैना के नाम है।
एक और रिकॉर्ड बनाएंगी स्मृति?
स्मृति मंधाना लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और उन्होंने अपना 150वां टी-20 मैच खेला है। उन्होंने अब तक 30.02 की औसत और 124.41 की स्ट्राइक रेट से 3,873 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। स्मृति मंधाना एक और रिकॉर्ड से मात्र 127 रन दूर हैं। 127 रन और बनाने के बाद स्मृति मंधाना महिला टी-20 में 4,000 रन बनाने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। इससे पहले न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने 4,000 रन बनाए हैं। पुरुष क्रिकेट में यह रिकॉर्ड सिर्फ बाबर आजम, विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम ही है।
यह भी पढ़ें- सितंबर में Asia Cup 2025 का हो सकता है आयोजन, UAE हो सकता है मेजबान
वर्ल्ड नंबर 3 बनी स्मृति
स्मृति अपने हालिया प्रदर्श की बदौलत ICC महिला T20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं और उनको 771 रेटिंग प्वाइंट मिले हैं। यह उनके करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन रैंकिंग है। वह अब केवल वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज (774) और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (794) से पीछे हैं। स्मृति की रैंकिंग पहले टी-20 में उनके शानदार शतक के बाद बढ़ी है। इसके साथ ही अब स्मृति मंधाना की स्थिति महिला बल्लेबाजों में और भी ज्यादा मजबूत हो गई है। स्मृति के अलावा शेफाली वर्मा अपनी 20 रन की पारी के बाद 13वें रैंक पर पहुंच गई।