logo

ट्रेंडिंग:

WTC Final में AUS और द. अफ्रीका ने अहमदाबाद हादसे पर 1 मिनट का मौन रखा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों ने अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा है।

Ahmedabad Plane Crash

अहमदाबाद हादसे पर एक मिनट का मौन रखा। Photo Credit (@ICC)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है। इस बीच दोनों देशों की टीमों ने अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा है। आईसीसी ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया है।

 

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के तीसरे दिन शुक्रवार को खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा। अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान में हुए भीषण हादसे के बाद पूरी दुनिया सकते में है। 

 

मरने वालों का आंकड़ा 265 के आसपास पहुंचा

गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन के गेटविक के बीच उड़ान भरने वाले विमान AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में क्रू मेंबर्स के साथ में कुल 242 लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में सभी 242 लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भयावह था कि विमान जिस बिल्डिंग पर जाकर विमान गिरा, वहां भी लोग मारे गए हैं। इस लिहाज से दुर्घटना में मारे जाने वालों का आंकड़ा 265 के आसपास पहुंच गया है। 

 

यह भी पढ़ें: कौन जीतेगा WTC फाइनल? ऑस्ट्रेलिया ने द. अफ्रीका को दिया 282 का लक्ष्य

33 सेकेंड में आई तबाही

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के विमान बोइंग ने गुरुवार दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर उड़ान भरी लेकिन महज 33 सेकेंड बाद ही हादसे का शिकार हो गया। पायलट ने विमान के टेक ऑफ के तत्काल बाद ही मेडे कॉल दी थी, जिसके बाद विमान की ओर से कोई जवाब नहीं आया और लोग मारे गए।

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में आज तीसरे दिन का मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य दिया है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 212 और दूसरी पारी में 207 रन बनाए। वहीं, साउथ अफ्रीका पहली पारी में मात्र 138 रनों पर ऑल आउट हो गई।

 

ऑस्ट्रेलिया के 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर अभी तक 94 रन बना लिए हैं। शुरुआती झटके लगने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम को एडेन मार्कराम और वियान मुल्डर ने संभाला है। फिलहाल मार्कराम 50 और कप्तान तेंबा बावुमा 11 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap