साउथ अफ्रीका ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया है। केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में सोमवार (6 जनवरी) को साउथ अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया। मेजबान टीम को 58 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 7.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। पहली पारी में 259 रन की यादगार पारी खेलने वाले रायन रिकलटन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वहीं मार्को यानसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। यानसन ने 2 टेस्ट मैचों में 10 विकेट चटकाने के अलावा 80 रन भी जोड़े थे।
पाकिस्तान नहीं सेट कर पाया बड़ा टारगेट
केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 615 रन का स्कोर खड़ा किया था। रिकलटन के दोहरा शतक के अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा (106) और काइल विरेन (100) ने भी बड़ी पारियां खेली। प्रोटियाज टीम की पहली पारी के जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 194 रन पर सिमट गई। शान मसूद की कप्तानी वाली टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा।
फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए थे। स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 81 रन बनाकर आउट हुए। शान मसूद (102) के साथ नाइट वॉचमैन खुर्रम शहजाद नाबाद लौटे। चौथे दिन दोनों ने सतर्कता के साथ शुरुआत की। हालांकि 235 के कुल स्कोर पर खुर्रम शहजाद (18) को मार्को यानसन ने पवेलियन भेज दिया। कामरान गुलाम (28) और सऊद शकील को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन दोनों सेट होने के बाद रबाडा का शिकार बने। 329 के स्कोर पर शान मसूद (145) के रूप में पाकिस्तान को पांचवां झटका लगा।
इसके बाद निचले क्रम में मोहम्मद रिजवान (41), सलमान आगा (48) और आमेर जमाल (34) ने उपयोगी योगदान दिया। पाकिस्तान की पारी 478 रन पर सिमटी। फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान ने कड़ा संघर्ष दिखाया लेकिन उसे पहली पारी में बल्लेबाजों की नाकामी भारी पड़ी। ऐसे में टीम बड़ा लक्ष्य नहीं दे पाई। उन्हें सईम अयूब की चोट ने भी मुश्किल में डाला। युवा ओपनर अयूब एंकल इंजरी के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए थे। ऐसे में पाकिस्तानी टीम एक कम बल्लेबाज के साथ खेल रही थी।
WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत
साउथ अफ्रीका ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर WTC फाइनल का टिकट कटाया था। सेंचुरियन में 148 रन के टारगेट का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम ने 99 पर 8 विकेट गंवा दिए थे। पाकिस्तान के गेंदबाज पूरी तरह से हावी नजर आ रहे थे। लेकिन कैगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने बाजी पलट दी। दोनों ने नौवें विकेट के लिए नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी कर साउथ अफ्रीका को WTC फाइनल में पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीकी टीम खिताबी मुकाबले में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, जो 11 जून से शुरू होगा।