साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बना ली है। सेंचुरियन में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। 148 रन के टारगेट का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम ने 99 पर 8 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कैगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी कर उसे जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान के मीडियम पेसर मोहम्मद अब्बास ने 6 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की हालत पतली कर दी थी लेकिन उनकी मेहनत बेकार चली गई।
साउथ अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने का मतलब है कि अब भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक ही टीम अगले साल लार्ड्स में होने वाले खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल कर पाएगी।
यानसन ने लगाया विनिंग चौका
साउथ अफ्रीका की टीम एक समय 4 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना चुकी थी। कप्तान टेम्बा बावुमा और विकेटकीपर काइल वेरेन क्रीज पर थे। अब्बास ने 30वें ओवर की चौथी गेंद पर बावुमा को विकेट के पीछे लपकवाया। अगला ओवर लेकर आए नसीम शाह ने आखिरी गेंद पर विरेन को बोल्ड कर दिया। इसके बाद अब्बास ने लगातार गेंदों पर डेविड बेडिंघम और कॉब्रिन बॉश को कप्तान मोहम्मद रिजवान के हाथों लपकवाते हुए मैच पाकिस्तान की मुट्ठी में कर दी। अब मार्को यानसन का साथ देने क्रीज पर कैगिसो रबाडा आए। रबाडा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर चौका जड़कर खाता खोला।
यानसन ने भी अगले ओवर में चौका लगाया। फिर रबाडा ने 34वें ओवर की पहली गेंद पर गेंद को जमीनी रास्ते से सीमा रेखा के बाहर भेज साउथ अफ्रीका की धूमिल हो चुकी उम्मीदों को जिंदा कर दिया। रबाडा 26 गेंद में 5 चौके की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे। यानसन के बल्ले से विनिंग चौका आया।
ऐसा रहा मैच का हाल
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुना और पाकिस्तान को पहली पारी में 211 रन पर समेट दिया। इसके बाद प्रोटियाज टीम ने बोर्ड पर 301 रन लगाते हुए 90 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और वह 237 रन ही बना सकी। इस तरह साउथ अफ्रीका को 148 रन का टारगेट मिला।